हरी इलायची के ये टोटके देंगे जीवन में सफलता


Nikki Rai
07-10-2022, 17:08 IST
gbsfwqac.top

    ज्योतिष शास्त्र में जीवन की बुरी दशा को सुधारने और तरक्की के लिए कई उपाय बताए गए हैं। ऐसे ही इसमें हरी इलायची से जुड़े खास उपायों के बारे में भी बताया गया है, जो आपका जीवन बदल सकते हैं। आइए जानें-

अड़चनें दूर होंगी

    अगर आपके कामों में अड़चनें आ रही हैं, तो इन्हें दूर करने के लिए एक लोटा पानी और 2 इलायची को उबाल लें। इसे एक बाल्टी पानी में डालकर नहा लें। साथ में नहाते हुए ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली मंत्रा का जाप करें।

पर्स में रखें

    अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो 5 इलायची अपने पर्स में हमेशा रखें। इससे आपके जीवन में पैसों की समस्या नहीं रहेगी और आय भी बढ़ेगी।

नहीं टिकता पैसा

    बहुत से लोगों को शिकायत रहती है, उनके पास पैसा टिकता नहीं। ऐसे में आपको किसी गरीब को सिक्का दान करना चाहिए, इसके साथ उसे इलायची भी खिलाएं। पैसों की कमी दूर होने लगेगी।

मिलेगा मनचाहा वर

    अपना मनचाहा वर पाने के लिए गुरुवार के दिन आपको पीले कपड़े में 5 इलायची को बांधकर किसी गरीब को दान करना चाहिए। ये उपाय आपको कम से कम 5 गुरुवार करना होगा।

शिक्षा में सफलता

    अगर शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, तो बड़ के पत्ते पर आपको 5 मिठाइयां और 2 इलायची रखकर पीपल के पेड़ के नीचे रख देना होगा। ध्यान रहे इसे रखने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें।

व्यापार में सफलता

    नौकरी और व्यापार में सफलता पाना चाहते हैं, तो हरे कपड़े में इलायची बांधकर इसे अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं। अगले दिन किसी बाहरी व्यक्ति को ये इलायची खिला दें। इस उपाय से आपको सफलता मिलेगी।

अच्छे नंबर के लिए

    अगर पढ़ाई में अच्छे नंबर पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक हरी इलायची को दूध में उबालकर सात सोमवार तक किसी गरीब को पिलाना है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com