किचन में बहुत-सी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। जिनमें से एक माइक्रोवेव भी होता है। इसमें खाना गर्म भी होता है, बनाया भी जाता है। ऐसे में इसका साफ रहना बेहद जरूरी है। तो, चलिए कुछ ही मिनटों में इसकी सफाई करने के तरीके बताते हैं -
सोडा और पानी
माइक्रोवेव को साफ करने के लिए पानी और सोडा का पेस्ट बनाकर दाग और गंदगी पर लगाने से वो साफ हो जाएगा।
डिश सोप
पानी में डिश सोप डालें और माइक्रोवेव में रखें। इसे हल्का गर्म करके बाउल निकालें और स्पंज की मदद से माइक्रोवेव को साफ करें।
विनेगर
पानी और सिरका का घोल बनाए और माइक्रोवेव में 5 मिनच के लिए रख दें। इसके बाद पेपर टॉवल से अच्छे से साफ करें।
नींबू और पानी
माइक्रोवेव की बदबू साफ करने के लिए पानी में नींबू का रस निचोड़कर साफ और मुलायम कपड़े से क्लीन कर दें।
पेपर के तौलिए
मुठ्ठी भर गीले पेपर टॉवल को माइक्रोवेव में रखें और ऑन कर दें। कुछ मिनट की हाई हीट के बाद उसे गीले पेपर के तौलिए से साफ करें।
विनेगर और बेकिंग पाउडर
बेकिंग पाउडर और विनेगर को पानी में डालकर पेस्ट बना लें। इसके घोल से कपड़े की मदद से माइक्रोवेव को साफ करें।
इन चीजों का करें इस्तेमाल
इन चीजों का इस्तेमाल करके गंदे से गंदे माइक्रोवेव के दोग को साफ करें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com