किन्नर को ये चीजें दान करना माना जाता है शुभ


Megha Jain
05-06-2023, 13:08 IST
gbsfwqac.top

    किन्नरों की दुआओं में बहुत ताकत होती है। उन्हें कुछ चीजें दान करने से आपकी सोई किस्मत जाग सकती है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से उन चीजों के बारे में जानते हैं -

सफलता के लिए

    धन में कमी होने या सफलता प्राप्त करने के लिए किन्नरों से सिक्कत लेकर पर्स या तिजोरी में रख लें।

बुरा समय होगा खत्म

    किन्नरों को पूजा की सुपारी सिक्के के ऊपर रखकर दान करें। इससे किन्नर की दुआ लगेगी और बुरा समय खत्म हो जाएगा।

वैवाहिक जीवन के लिए

    वैवाहिक जीवन की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए किन्नरों को सुहाग की चीजें जैसे कि हरी चूड़िया, लाल साड़ी, कुककुम, लिपस्टिक आदि दान करें।

अन्न के लिए

    किन्नरों को चावल का दान करने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती। उनसे थोड़े चावल अपने पास भी लेकर घर में रख लें।

काम की बाधा दूर करने के लिए

    किन्नरों की ढोलक का दान करने से काम में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। आप उन्हें श्रद्धानुसार पैसे चढ़ाएं।

किन्नरों से लें दुआएं

    शुक्रवार के दिन किन्नरों की दुआ लेने से दुआ की शक्ति कई गुना बढ़ जाएगी। इससे आपको घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होगी।

बुध ग्रह की स्थिति होगी मजबूत

    बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग का वस्त्र दान करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।

    अगर आप भी किन्नरों को ये चीजें दान करेंगे, तो जीवन की सारी समस्याएं टल जाएंगी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।