साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म 'गदर' सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अमीशा पटेल थीं, लेकिन क्या फिल्म की कास्ट और कहानी के अलावा आप इससे जुड़े फैक्ट्स जानते हैं -
सनी नहीं थे पहली पसंद
गदर फिल्म के लिए पहले गोविंदा को अप्रोच किया गया था, लेकिन बाद में डायरेक्टर ने मन बदलकर तारा सिंह के रोल के लिए सनी को चुना।
असल जिंदगी की कहानी
कई रिपोर्ट्स के समय हुए सांप्रादियक दंगों के दौरान एक मुस्लिम लड़की को बचाया था।
फिल्म का कुल बजट
ये फिल्म उस समय केवल 20 करोड़ रुपए में बनी थी। फिल्म ने 140 करोड़ का वर्ल्डवाइडर बिजनेस करके सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।
बॉबी देओल का कनेक्शन
इस फिल्म के रिलीज वाले हफ्ते में ही बॉबी देओल के बेटे आर्यमन का जन्म हुआ था। ये उस समय देओल परिवार के लिए डबल खुशी का मौका था।
दो फिल्म एक साथ हुईं रिलीज
आपको बता दें और गदर और लगान फिल्म एक ही दिन रिलीज हुईं थीं। दोनों ही फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुईं थीं।
गदर 2
सनी देओल गदर 2 अगस्त में रिलीज होने को है। ये फिल्म पहली फिल्म से पूरे 23 साल बाद रिलीज होगी। इस फिल्म से भी वहीं उम्मीदें हैं।
अमीषा नहीं थीं पहली पसंद
गदर फिल्म के लिए पहली पसंद काजोल थीं, लेकिन काजोल की डेट्स बुक होने के कारण अमीषा को 500 लड़कियों के ऑडिशन से चुना गया था।
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।