जानवरों का ग्रहों से गहरा संबंध होता है। ऐसे में इन्हें पालने के लाभ भी होते हैं और नुकसान भी। इसी कड़ी में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं घर में खरगोश पालना शुभ होता है या अशुभ।
नकारात्मकता होती है दूर
घर में खरगोश पालने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर में खरगोश पालना बहुत शुभ माना जाता है।
नजर दोष होता है दूर
घर में खरगोश पालने से बच्चे को नजर दोष नहीं सताता है और अगर बच्चा बीमार है तो उसकी बीमारी का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है।
काले खरगोश के लाभ
घर में काले रंग का खरगोश पालना बहुत लाभकारी होता है। काले रंग के खरगोश को पालने से जीवन में राहु का दुष्प्रभाव शीघ्र कम होता है।
होता है धन लाभ
काले रंग का खरगोश धन के लिए भी उत्तम माना जाता है। काले रंग का खरगोश पालने से धन लाभ होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
सफेद खरगोश के लाभ
घर में सफेद रंग का खरगोश पालने से मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है और पढ़ाई, नौकरी आदि में आ रही बाधा भी जल्दी ही दूर हो जाती है।
बीमार खरगोश के संकेत
खरगोश का अचानक बीमार पड़ना इस बात को दर्शाता है कि घर पर कोई संकट आने वाला था जो उस घर के खरगोश ने अपने ऊपर ले लिया है।
ध्यान रखें ये नियम
खरगोश गंदगी बहुत फैलाते हैं। ऐसे में खरगोश पाल रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि उनके रहने का स्थान हमेशा साफ रहे।
अगर आपको भी ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com