ब्लोटिंग पेपर आएगा बहुत काम, इन तरीकों से करें इस्तेमाल


Megha Jain
09-02-2024, 15:00 IST
gbsfwqac.top

    ब्लोटिंग पेपर को ज्यादातर वॉशरूम या किचन में देखा जाता है। यह मार्केट में भी आसानी से मिल जाता है। इसे न सिर्फ मेकअप हटाने, बल्कि और भी कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए, जानें -

जार की सफाई

    कांच या प्लास्टिक के डिब्बे या जार को कपड़े से साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप ब्लोटिंग पेपर की मदद से उसे आसानी से कर सकते हैं।

बनाएं क्राफ्ट

    ब्लोटिंग पेपर से आर्टिफिशियल फ्लावर, बास्केट जैसी चीजों को बनाया जा सकता है। मार्केट में अलग-अलग तरह के ब्लोटिंग पेपर से घर को डेकोरेट कर सकते हैं।

हैंडबैग

    कई बार खाने-पीने के चीजों से बैग गंदा हो जाता है। ऐसे में हैंडबैग को क्लीन करने के लिए ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें।

ऑयली फेस

    बदलते मौसम में अक्सर फेस ऑयली हो जाता है। ऐसे में आप ब्लोटिंग पेपर को इस्तेमाल करके चेहरे को क्लीन कर सकते हैं।

सेट करें मेकअप

    आप ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करके लिक्विड मेकअप या क्रीम बेस्ड मेकअप अप्लाई करते समय शीट लगाएं और चेहरे को हाथों से थपथपाएं। इससे मेकअप सेट हो जाएगा।

चीज रहेगा फ्रेश

    पनीर को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए उसे ब्लोटिंग पेपर में ढीला लपेटें और रूम टेम्प्रेचर या फिर फ्रिज में रखकर स्टोर करें। इससे पनीर लंबे समय तक फ्रेश रहेगा।

आचार

    आप आचार की सामग्री को धूप में सुखाएं और ब्लोटिंग पेपर पर लपेटकर छोड़ दें। इससे आचार खराब नहीं होगा।

    आप भी ब्लोटिंग पेपर के इन हैक्स को जानें और इस्तेमाल करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com