चकला बेलन भी पलट सकता है किस्मत


Bhagya Shri Singh
08-07-2022, 11:52 IST
gbsfwqac.top

    वास्तु शास्त्र में रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले चकला-बेलन का विशेष महत्व है।

    क्या आप जानती हैं कि चकला-बेलन का रखरखाव और खरीददारी आपकी किस्मत बदल सकती है?

    जानें वास्तु के अनुसार, चकला-बेलन से जुड़े टिप्स ताकि जीवन में कई परेशानियों से बच कर सुखी रह सकें-

    चकला कभी-कभी हल्का होने के कारण रोटी बेलने पर आवाज करता है जोकि बहुत बड़ा वास्तु दोष है।

आवाज का प्रभाव

    अगर चकला रोटी बेलते वक्त आवाज करता है तो यह धन हानि का एक संकेत है।

क्या करें?

    रोटी बेलने से पहले चकले के नीचे किचन का कपड़ा या हैंड टॉवल रख दें। इससे आवाज नहीं आएगी।

साफ रखें

    हर बार इस्तेमाल के बाद चकला-बेलन धोकर, सुखाकर रखें। गंदा चकला-बेलन वास्तु दोष पैदा करता है।

सुखाकर रखें

    चकला-बेलन को धोने के बाद किसी साफ और सूखे कपड़े से अच्छे से पोछ कर सुखा लें। इसमें बिलकुल भी नमी बाकी नहीं रहनी चाहिए।

चकला ऐसे ना रखें

    इस्तेमाल के बाद कभी भी चकले को उल्टा करके नहीं रखना चाहिए। यह एक वास्तु दोष है।

उचित स्थान पर रखें

    चकला-बेलन को आप किचन में कहीं भी रख सकती हैं, लेकिन जहां भी इसे स्टोर करें वो जगह पूरी तरह सूखी और कीटाणु मुक्त होनी चाहिए।

कैसा चकला यूज करें?

    लकड़ी का चकला, पत्थर के चकले से ज्यादा शुभ माना जाता है. लेकिन अगर आप इसे एकदम साफ कर और सुखाकर नहीं रखेंगी तो ये खराब भी हो सकता है।

लकड़ी का चकला नहीं चाहती तो?

    अगर आप लकड़ी का चकला नहीं खरीदना चाहती हैं तो मेटल (स्टील) का भी चकला खरीद सकती हैं। ये भी शुभ होता है।

चकला-बेलन की शॉपिंग

    लकड़ी का चकला खरीदने के लिए सबसे अच्छा दिन बुधवार और गुरुवार है।

ये गलती ना करें

    अगर चकला या बेलन टूट जाए तो इसे तुरंत घर से बाहर फेंक दें, नहीं तो ये बड़ा वास्तु दोष पैदा कर सकता है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com