ये 7 पाकिस्तानी ड्रामा हैं बेहद शानदार


Yashasvi Yadav
18-05-2023, 17:09 IST
gbsfwqac.top

    अगर आप भी पाकिस्तानी ड्रामा देखने की शौकीन हैं और कई दिनों से कुछ नया देखना चाह रहे हैं तो चलिए इस लिस्ट में हम आपको कुछ ऐसे पाकिस्तानी ड्रामा बताएंगे जो बेहद शानदार हैं।

तेरे बिन

    इस ड्रामा का पहला एपिसोड 28 दिसंबर 2022 को जियो टीवी पर टेलिकास्ट हुआ था। इसमें वहाज अली (मुर्तसिम) और युमना जैदी (मीरब) की 'नफरत' से भरी लव स्टोरी को दिखाया गया है। इसे सिराज-उल-हक ने डायरेक्ट किया है।

मुझे प्यार हुआ था

    इस ड्रामा का गाना तक इंडिया में धमाल मचा रहा है। इस ड्रामा के अब तक 17 एपिसोड आ चुके हैं। इसमें वहाज अली ने (साद) और हानिया आमिर ने माहीर का किरदार निभाया है। इसे बाबर महमूद ने डायरेक्ट किया है।

परिजाद

    ये ड्रामा साल 2021 में आया था। इसे IMDb पर 10 में से 9.2 की रेटिंग मिली है। इसमें अहमद अली अकबर ने दमदार एक्टिंग की थी, जिसकी खूब सराहना हुई हो चुकी है। शो की कहानी, डायलॉग्स, कविताएं, सबकुछ काबिले-तारीफ है।

मेरे हमसफर

    साल 2022 में टेलिकास्ट हुआ इस ड्रामा में फरहान सईद और हानिया आमिर लीड रोल में थे। शो को IMDb पर 10 में से 8.6 की रेटिंग मिली है। इसके गाने भी भारत में खूब पॉप्युलर हुए थे।

कुछ अनकही

    नदीब बेग के डायरेक्शन में बने इस ड्रामा में सजल अली और बिलाल अब्बास खान ने जानदार काम किया है। ये शो इसी साल 7 जनवरी को टेलिकास्ट हुआ है और इसे खूब प्यार मिल रहा है।

जिंदगी गुलजार है

    पाकिस्तान के एवरग्रीन बेस्ट ड्रामा में से एक है। इस ड्रामा में भी फवाद लीड रोल में हैं और उनके साथ सनम सईद ने लीड रोल निभाया है। सीरियल में सनम ने एक आत्मनिर्भर लड़की का किरदार निभया है तो वहीं फवाद एक ऐसे घर से आते हैं जो काफी ऑर्थोडॉक्स है।

मेरे पास तुम हो

    साल 2020 में रिलीज हुआ पाकिस्तानी सीरियल 'मेरे पास तुम हो' पाकिस्तान के सबसे हिट और बेस्ट सीरियल में से एक है. इस ड्रामा में हुमायूं सईद, आयज़ा खान, हिरा मानी और अदनान सिद्दीकी ने लीड रोल निभाया है।

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।