फिल्मों में रॉ एजेंट का किरदार निभा चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस
Monika Maitri
08-08-2024, 18:53 IST
gbsfwqac.top
बॉलीवुड छोड़ चुकी अभिनेत्रियों का कहना होता है कि महिलाओंं के लिए इंडस्ट्री में पर्याप्त रोल नहीं होते, लेकिन कुछ फिल्मे इस बात को काटती नजर आती हैं। क्योंकि, कुछ फिल्मों के एक्ट्रेसेस रॉ एजेंट तक का किरदार निभा चुकी हैं। आइए जानते हैं कौन हैं इस लिस्ट में -
क्या होता है रॉ एजेंट?
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग को रॉ के नाम से भी जाना जाता है। यह भारतीय खुफिया एजेंसी है जो खुफिया तरीके से आतंकवादी गतिविधियों के बारे में जानकारी निकालकर, उनके विरूद्ध काम करती है। इसके लिए काम करने वाले रॉ एजेंट कहलाते हैं।
बॉलीवुड पर आरोप
बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ चुकी कई एक्ट्रेस का कहना रहता है कि इंडियन सिनेमा में महिलाओं के लिए पर्याप्त रोल नहीं होते। लेकिन, आज के परिवेश में यह बयान बदलता नजर आ रहा है। क्योंकि, कुछ फिल्मों के एक्ट्रेसेस रॉ एजेंट तक का किरदार निभा चुकी हैं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट एक मशहूर अदाकारा है, जिन्होंने 2018 में आई राजी मूवी में रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। यह किरदार निभाना हर किसी के लिए आसान नहीं है, लेकिन उनका अभिनय इस मूवी में काबिल-ए-तारीफ था।
टाइगर
टाइगर फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं। इसमें कैटरीना कैफ ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। उनके अपॉजिट एक्टर में सलमान खान नजर आए थे।
शरवरी वाघ
हॉरर कॉमेडी मुंज्या फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ अल्फा मूवी में भी काम रही है। इस मूवी में शरवरी ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने भी 2015 में आई बेबी फिल्म में एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। उनके अपोजिट रोल में अक्षय कुमार नजर आए थें। हालांकि तापसी का रोल इस मूवी में काफी छोटा था लेकिन फिर भी वह इससे छा गई थी।
विद्या बालन
फिल्मी दुनिया का जाना माना चेहरा विद्या बालन ने 2015 में फिल्म कहानी में एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। इस फिल्म में इनका अभिनय शानदार था।
उम्मीद है, यह स्टोरी आपको पसंद आई होगी। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर