सूर्य जीवनी शक्ति के देवता है और पूरे संसार में ऊर्जा के अखंड स्त्रोत हैं। शास्त्रों के अनुसार, इन सूर्य मंत्रों के जाप से जीवन में खुशियां आएंगी और दुख दूर होंगे।
प्रसन्नता के लिए मंत्र
ॐ भास्कराय नमः ।
मन की दृढ़ता का मंत्र
ॐ अर्काय नमः ।
यश प्राप्ति के लिए मंत्र
ॐ सवित्रे नमः ।
उन्नति के लिए मंत्र
ॐ आदित्याय नमः ।
स्वास्थ्य के लिए मंत्र
ॐ मरीचये नमः ।
प्रखर बुद्धि के लिए मंत्र
ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः ।
बल वृद्धि के लिए मंत्र
ॐ हृ: पूषणे नमः ।
बुद्धि के विकास के लिए मंत्र
ॐ हृों खगाय नम: ।
मानसिक शांति के लिए मंत्र
ॐ ह्रूं सूर्याय नम: ।
रोग दूर करने के लिए मंत्र
ॐ हृीं रवये नम: ।
अच्छी सेहत के लिए मंत्र
ॐ हृां मित्राय नम: ।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें