दिवाली के बाद अगर आपका फ्रिज भी मिठाई की दुकान के मिनी वर्जन जैसा लग रहा है तो यह वीडियो आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देगा।
अगर दिवाली के बाद आपकी भी मिठाइयां बच गई हैं तो फ़ूड व्लॉगर निकिता वर्मा आपको बता रही हैं कि आप इससे झटपट टेस्टी डेजर्ट कैसे बना सकती हैं।
निकिता वर्मा बची हुई मिठाई का इस्तेमाल और स्वादिष्ट बनाने वाले टॉप 2 सुपर आइडियाज बता रही हैं। रेसिपी के बारे में और जानने के लिए पूरा वीडियो देखें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए पढ़ती रहें herzindagi.com