दिल्ली के साकेत में स्थित हाराजुकु कैफे जैपनिस फूड के लिए बेहद मशहूर है। आइए जानें फूड ब्लॉगर व रेसिपी डेवलेपर निकिता वर्मा से इसके बारे में विस्तार से-
अगर आप भी अलग-अलग स्वाद चखने के शौकीन हैं तो निकिता वर्मा द्वारा बताए गए जपानी फूड के फेमस कैफे में जा सकते हैं।
इस कैफे में आपको कत्सु चिकन करी, सैल्मन सुशी, पेनकेक्स और कई डेजर्ट भी मिलेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए इस विडियो को पूरा देखें।