भारत की इन मिठाइयों का नाम है अजीबो-गरीब


Megha Jain
07-07-2023, 13:46 IST
gbsfwqac.top

    मिठाइयों का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन आज हम जिन मिठाइयों का नाम आपको बताने जा रहे हैं उनका नाम शायद ही आपने कभी सुना होगा। आइए, जानें -

मधुरजन थोंगबा

    मणिपुर में आटे और बेसन के डंपलिंग्स को दूध में डिप करके दूध, नारियल, दालचीनी के साथ सर्व करते हैं। ये मिठाई खाने में बहुत टेस्टी लगती है।

पटोलियो

    पटोलियो मिठाई को चावल, हल्दी, नारियल, घी और गुड के साथ बनाया जाता है। इसे मानसून में खाने से बड़ा मजा आता है।

पिठा

    पिठा लोकल बंगाली मिठाई है। इस मिठाई को खस, तिल, गुड और नारियल के साथ बनाया जाता है।

देहरोसिस

    ये मिठाई छत्तीसगढ़ में काफी पॉपुलर है। इस डंपलिंग को दही और चावल से बनाया जाता है। इसे गर्मियों में खाकर खाया जाता है।

शोरभाजा

    ये बंगाल की एक पेमस स्वीट डिश है। ये बते हुए संदेश के साथ डीप फ्राई करके दूध के साथ खाया जाता है। ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है।

पूथरेकुलु

    ये आंध्र प्रदेश की फेमस मिठाई है। इसे मेवे और गुड़ के साथ बनाया जाता है। इसे वहां बहुत ही चाव से खाया जाता है।

अधीरसम

    ये मिठाई छत्तीसगढ़ की शान है। इसे चावल, गुड़, काली मिर्च, मक्खन से बनाया जाता है।

    अगर आपको भी इन मिठाइयों का शौक है, तो इन अलग-अलग तरह की मिठाइयों को टेस्ट करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।