ये रिश्ता क्या कहलाता है की 'चारु' के लुक्स हैं बेहद हसीन, करें ट्राई
Megha Jain
30-01-2024, 14:00 IST
gbsfwqac.top
ये रिश्ता क्या कहलाता है की फेम एक्ट्रेस सलोनी संधू सीरियल में चारु का रोल अदा कर रही हैं। उनके लुक्स जितने रील लाइफ में खूबसूरत लगते हैं, उतने ही रियल लाइफ में भी हैं। आइए, उनके कुछ हसीन लुक्स हम आपको भी दिखाते हैं -
हॉट लुक
सलोनी ने स्लीवलेस वन पीस ड्रेस कैरी की हुई है। इस टाइगर प्रिंट ड्रेस के साथ उन्होंने बूट्स पेयर की है, जिसमें वे बेहद हॉट लग रही हैं।
स्लिट ड्रेस
सलोनी ने ब्लैक कलर की स्लिट ड्रेस पहनी हुई है। इस वन साइड ऑफ शोल्डर वेलवेट ड्रेस में वे बेहद ही बोल्ड लग रही हैं।
साड़ी लुक
एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी कैरी की हुई है। इस लुक के साथ उन्होंने ग्रीन कलर का ज्वेलरी पेयर की है। इस देसी लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
लहंगा लुक
चारु ने येलो कलर का शिमरी लहंगा पहना हुआ है। इस लुक के साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा पेयर किया हुआ है। इस लुक में वे बेहद हसीन लग रही हैं।
कूल लुक
एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग रिप्ड जींस कैरी की हुई है। इस आउटफिट के साथ खुले बाल उन्हें कूल लुक दे रहे हैं।
ब्लू साड़ी लुक
सलोनी ने डार्क ब्लू कलर की साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी में वे कहर ढा रही हैं।
पिंक लहंगा लुक
सलोनी ने पिंक कलर के डबल शेड लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस स्लीवलेस शिमरी ब्लाउज में वे कहर बरसा रही हैं।
आप भी सलोनी संधू के इन आउटफिट्स को ट्राई करके हसीन लुक पा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com