साई पल्लवी के देसी लुक्स


Bhagya Shri Singh
16-03-2022, 12:43 IST
gbsfwqac.top

    साई पल्लवी दक्षिण सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं। प्रेमम और फिदा जैसी फिल्मों के लिए उन्हें 2 फिल्मफेयर अवार्ड भी मिले हैं।

    साई पल्लवी का सिंपल और सोबर लुक आप भी कैरी कर सकती हैं। देखें उनके कुछ देसी लुक्स।

लाइट पिंक साड़ी

    साई पल्लवी ने ekayabanaras ब्रांड की लाइट पिंक साड़ी को एलीगेंट स्टाइल में कैरी किया है। गजरा उनके स्टाइल को खास बना रहा है।

यलो साड़ी

    साई पल्लवी ने रेड और गोल्डन बॉर्डर वाली पीली साड़ी कैरी की है। गोल्ड ज्वैलरी उनका लुक एन्हांस कर रही है।

ब्लू पैरलल सूट

    नीले रंग के पैरलल सूट में साई पल्लवी का लुक काफी प्यारा लग रहा है।

पीच लिनन साड़ी

    साई पल्लवी गोल्डन बॉर्डर वाली पीच लिनन साड़ी में काफी सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं।

स्काई ब्लू साड़ी

    साई पल्लवी सिल्वर एम्ब्रायडरी वाली स्काई ब्लू साड़ी में काफी क्यूट लग रही हैं।

साउथ इंडियन साड़ी

    गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी और मोगरे के गजरे में साई पल्लवी एकदम खूबसूरत साउथ इंडियन महिला लग रही हैं।

ग्रीन साड़ी

    माथा टीका के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली ग्रीन साड़ी में साई पल्लवी बला की खूबसूरत दिख रही हैं।

रेड साड़ी

    सिल्वर वर्क वाली रेड साड़ी में साई पल्लवी का लुक काफी अपीलिंग लग रहा है।

टैन लहंगा

    प्रिंटेड ब्लू ब्लाउज के साथ गोटेदार टैन लहंगे में साई पल्लवी का देसी लुक काफी प्यारा लग रहा है।

पर्पल साड़ी विथ फ्लोरल ब्लाउज

    साई पल्लवी ने फ्लोरल कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ एकदम सिंपल पर्पल साड़ी कैरी की है।

स्कर्ट विथ कुर्ती

    यलो प्रिंटेड कुर्ती के साथ किनारी वाली घेरदार ब्लैक स्कर्ट में साई पल्लवी किसी गांव की गोरी से कम नहीं लग रही हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com