राधिका मर्चेंट के खूबसूरत साड़ी लुक्स


Smriti Kiran
04-05-2023, 12:08 IST
gbsfwqac.top

    अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट सादगी में भी कमाल लगती हैं। आइए आप भी देखें इनके कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स-

ब्लैक साड़ी लुक

    ब्लैक साड़ी में राधिका बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं। गले में डायमंड नेकपीस और हाथों में छोटा सा क्लच इस लुक को और शानदार बनाते नजर आ रहे हैं।

गॉर्जियस लुक

    लाइट पिस्ता कलर की एम्ब्रोइडरी साड़ी के साथ गले में डायमंड चोकर पहनी राधिका बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

सिल्वर साड़ी लुक

    राधिका मर्चेंट ने सिल्वर शिमर साड़ी के साथ लाइट डायमंड ज्वेलरी कैरी किया है, जिसमें वो बेहद सिंपल व एलिगेंट नजर आ रही हैं।

फ्रिल साड़ी लुक

    राधिका मर्चेंट ने यहां लाइट पीच कलर की फ्रिल साड़ी के साथ सिल्वर हैवी वर्क ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी पेयर किया है, जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

शिमर साड़ी लुक

    पिस्ता कलर की शिमर साड़ी के साथ गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज और चोकर पहनी राधिका यहां अपने होने वाले पति के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं।

अप्सरा लुक

    ग्रीन-पिंक कलर सिल्क साड़ी के साथ नृत्य स्टाइल में राधिका मर्चेंट किसी अप्सरा जैसी लग रही हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com