आलिया भट्ट के देसी साड़ी लुक्स


Smriti Kiran
03-05-2023, 14:13 IST
gbsfwqac.top

    एक्टिंग में कमाल और देखने में क्यूट आलिया साड़ी लुक में बेहद शानदार लगती हैं। आइए आप भी देखें इनके कुछ साड़ी स्टाइल, जिनसे फैशन के आइडियाज ले सकती हैं।

व्हाइट साड़ी लुक

    ग्रीन धागा वर्क व्हाइट साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनी आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सिंपल मेकअप और बालों में बन व गुलाब बेहद प्यारे लग रहे हैं।

व्हाइट सिल्क साड़ी लुक

    गोल्डन बॉर्डर व्हाइट सिल्क साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज पहनी आलिया बेहद सिंपल और सुंदर लग रही हैं। कानों में झुमका और खुले बाल आलिया के इस साड़ी स्टाइल पर जंच रहे हैं। आप इस तरह की साड़ी पर चोकर भी पहन सकती हैं।

सिल्क साड़ी लुक

    रामा और गोल्डन कलर मिक्स सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन झुमके, बालों में स्लीक बन स्टाइल किए आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फंक्शन के लिए ऐसे लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

हैंड मेड साड़ी लुक

    हैंड मेड व्हाइट साड़ी के साथ सिंपल मेकअप में आलिया भट्ट बेहद सुंदर लग रही हैं। चांदबालियों के साथ स्लीक बन और व्हाइट फ्लावर इस लुक पर चार-चांद लगा रहे हैं।

फ्लावर प्रिंट साड़ी लुक

    व्हाइट फ्लावर प्रिंट साड़ी के साथ वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज में आलिया बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। सिंपल मेकअप, बिंदी, बालों में पोनीटेल और कानों में झुमके कमाल लग रहे हैं।

सिल्वर साड़ी लुक

    सिल्वर साड़ी के साथ सिल्वर झमके और खुले बालों में आलिया किसी डॉल जैसी लग रही हैं। पार्टी के लिए ऐसा साड़ी स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

ब्लैक-व्हाइट साड़ी लुक

    ब्लैक ब्लाउज और व्हाइट साड़ी के साथ सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमके पहनी आलिया यहां बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं। प्रोफेशनल पार्टी के लिए ऐसा स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

    आप भी आलिया भट्ट के इन साड़ी स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com