आलिया भट्ट एक्टिंग के अलावा बेहद स्टाइलिश भी हैं। इस बार के मेट गाला इवेंट पर भी आलिया नजर आने वाली हैं। आइए देखें इनके कुछ खूबसूरत लुक्स-
ट्रेडिशनल स्टाइल
रामा कलर के प्रिंटेड ड्रेस के साथ सिल्वलर ऑक्सीडाइज्ड चांदबालियां पहनी आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फंक्शन के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
निटिड ड्रेस लुक
ऑरेंज कलर के निटिड ड्रेस में आलिया बेहद क्यूट लग रही हैं। आउटिंग के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है। आप ऐसे ड्रेस के साथ बूट्स भी कैरी कर सकती हैं।
हॉट लुक
ब्लैक-सिल्वर मिक्स शॉर्ट्स ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर पहनी आलिया भट्ट बेहद हॉट नजर आ रही हैं। न्यूड मेकअप और स्मोकी आइज लुक इस आउटफिट के साथ जंच रहे हैं।
एम्ब्रोइडरी ड्रेस लुक
पिस्ता कलर के नेट एम्ब्रोइडरी ड्रेस में आलिया कमाल लग रही हैं। न्यूड मेकअप और छोटे स्टोन के इय़ररिंग्स के साथ इस स्टाइल को आलिया ने कम्प्लीट किया है।
एलिगेंट लुक
लाइट ग्रीन कलर के गाउन के साथ डायमंड नेकपीस पहनी आलिया बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं। पार्टी के लिए यह लुक बिल्कुल परफेक्ट है।
सिंपल साड़ी लुक
व्हाइट एम्ब्रोइडरी साड़ी के साथ सिंपल मेकअप में आलिया सिंपल व खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे साड़ी स्टाइल के साथ आप न्यूड मेकअप और बालों में जूड़ा, गजरा लगाकर और खूबसूरत दिख सकती हैं।
पिंक शरारा लुक
पिंक शरारा सूट के साथ हैवी चांदबालिया पहनी आलिया बेहद सुंदर लग रही हैं। छोटी सी बिंदी और खुले बाल इस लुक पर परफेक्ट लग रहे हैं।
आप भी आलिया के इन स्टाइल से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com