अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट सादगी में भी शानदार लगती हैं। आइए आज देखते हैं, इनके कुछ खूबसूरत लहंगा क्लेक्शन-
ऑफ व्हाइट लहंगा
राधिका ने यहां ऑफ व्हाइट लहंगा पहना है, जिसमें गोल्डन वर्क किया गया है। यहां राधिका अपने होने वाले पति के साथ पोज करती नजर आ रही हैं।
लाइट कलर लहंगा लुक
पिस्ता कलर के लहंगा में राधिका मर्चेंट बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। ऐसे लहंगा के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर ज्वेलरी भी खूब अच्छे लगते हैं।
पिंक कलर लहंगा लुक
पिंक कलर के लहंगा के साथ गोल्डन-ग्रीन स्टोन ज्वेलरी में राधिका बेहद क्यूट लग रही हैं। राधिका की तरह बालों में चोटी आप भी बना सकते हैं। लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए बालों में गुलाब भी लगाएं।
फ्लावर प्रिंट लहंगा
फ्लावर प्रिंट लहंगा के साथ नेट दुपट्टा लगाए राधिका यहां अपने होने वाले पति अंनत अंबानी के साथ पोज करती हुईं नजर आ रही हैं।
सिल्वर शिमर लहंगा लुक
सिल्वर शिमर लहंगा के साथ लाइट डायमंड ज्वेलरी पहनी राधिका बेहद कूब लग रही हैं। सगाई व फंक्शन के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।
हैवी गोल्डन लहंगा
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका ने यहां हैवी गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया है, जिसके साथ डायमंड ज्वेलरी बेहद फब रहे हैं। फंक्शन के लिए ऐसा लहंगा लुक शानदार हो सकता है।
फ्लावर वर्क लहंगा लुक
फ्लावर वर्क लहंगा के साथ सिंपल मेकअप में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इनके इस लुक को आप भी फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
राधिका मर्चेंट के लहंगा कलेक्शन से आप भी फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com