पलक तिवारी के स्टनिंग फोटो


Bhagya Shri Singh
17-03-2022, 11:51 IST
gbsfwqac.top

    श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी टीवी की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।

    पलक तिवारी के लुक्स काफी किलिंग है और उनका स्टाइल बेजोड़ है।

    मॉडर्न वूमेन पलक तिवारी के इन लुक्स से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्वेटर ड्रेस

    पलक तिवारी इस स्वेटर ड्रेस में काफी स्टाइलिश दिख रही है। लूजर स्वेटर से आप ऐसा लुक रीक्रियेट कर सकती हैं।

कॉर्सेट टॉप

    व्हाइट कॉर्सेट टॉप में पलक टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं। कॉर्सेट टॉप काफी ट्रेंड में हैं।

ग्रे क्रॉप टॉप

    फुल स्लीव ग्रे क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में पलक तिवारी काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।

रेड लहंगा

    स्ट्रिप वाले ब्लाउज और रेड लहंगे में पलक का ये लुक आप भी रि-क्रियेट करवा सकती हैं।

व्हाइट पेप्लम टॉप

    पलक तिवारी ने सफ़ेद पेप्लम टॉप को लाइट ब्लू डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है।

एडिडास टी शर्ट और ब्लैक जींस

    कॉलेज गोइंग गर्ल्स पलक तिवारी का ये रफ एंड टफ स्टाइल ऑप्ट कर सकती हैं।

मॉव लहंगा

    पलक तिवारी मॉव लहंगा-चोली में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस

    पलक ने व्हाइट ट्यूब टॉप के साथ ब्लैक श्रग कैरी किया है।

स्नेक प्रिंट टॉप विथ जींस

    पलक ने स्नेक प्रिंट टॉप को डेनिम जींस के साथ स्टाइल किया है।

लेदर पैंट

    पलक ने ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ लेदर पैंट को स्टाइल किया है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com