नरगिस फाखरी के लेटेस्ट स्टाइल हैं कातिलाना, देखें तस्वीरें
Smriti Kiran
29-04-2024, 18:06 IST
gbsfwqac.top
रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हर तरह के आउटफिट में कमाल लगती हैं। आइए आज देखें उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें-
ग्रे लहंगा लुक
ग्रे कलर लहंगा के साथ डायमंड नेकपीस में नरगिस बेहद हसीन दिख रही हैं। वेडिंग फंक्शन के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।
स्टाइलिश सूट लुक
सी ग्रीन शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो व नेट दुपट्टा लिए नरगिस फाखरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गले में चोकर स्टाइल नेकपीस इस लुक पर जंच रही है।
फिश कट लहंगा लुक
लाइट ब्राउन कलर हैवी वर्क फिश कट लहंगा के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज में नरगिस फाखरी बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन पर ऐसा लहंगा लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।
हॉट गाउन लुक
आइवरी कलर डीप नेक नेट फैब्रिक पर्ल वर्क गाउन में नरगिस फाखरी बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। इनका यह लुक इवेंट व पार्टी के लिए शानदार है।
व्हाइट गाउन लुक
ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन के साथ स्टोन वर्क नेकपीस व इयररिंग्स पहनीं नरगिस बेहद प्रिटी लग रही हैं। इनका यह लुक पार्टी के लिए आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
वन शोल्डर गाउन लुक
वन शोल्डर डार्क ग्रीन कलर गाउन में नरगिस बेहग ग्लैमरस लग रही हैं। गले में पतला नेकपीस इस लुक पर जंच रहा है।
ब्लैक सूट लुक
ब्लैक कलर फुल स्लीव्स सूट में नरगिस बेहद खूब लग रही हैं। इस तरह के सूट ट्रेडिशनल इवेंट व डेली वियर में आप भी स्टाइल कर सकती हैं।
आप भी नरगिस के इन लुक्स से फैशन के आइडियाज ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com