Birthday Special: माधुरी दीक्षित के स्टाइलिश अंदाज


Smriti Kiran
09-05-2023, 13:47 IST
gbsfwqac.top

    धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की क्वीन हैं। इनकी एक्टिंग व अदा पर हर फैंस आज भी फिदा हैं। आइए देखते हैं माधुरी के कुछ खूबसूरत लुक्स-

गाउन लुक

    लाइट बेबी पिंक कलर का गाउन पहनी माधुरी किसी अप्सरा जैसी लग रही हैं। लाइट मेकअप और खुले बाल इस स्टाइल पर जंच रहे हैं।

फ्लावर प्रिंट साड़ी

    ऑफ व्हाइट फ्लावर प्रिंट साड़ी के साथ चांदबालियां, चूड़ियां व बिंदी पहनी माधुरी बेहद सुंदर लग रही हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए ऐसा स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी लुक

    पीच कलर की सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनी माधुरी यहां किसी महारानी जैसी लग रही हैं। शादी के फंक्शन के लिए आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

येलो साड़ी लुक

    येलो कलर की साड़ी में माधुरी बेहद कमाल लग रही हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए ऐसी साड़ी आप भी स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लू शिफॉन साड़ी लुक

    ब्लू शिफॉन हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी माधुरी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। कानों में मैचिंग चांदबालियां और स्टोन वाले कंगन इस लुक पर परफेक्ट लग रहे हैं।

ब्लू आउटफिट

    ब्लू कलर के आउटफिट में माधुरी यहां बेहद सिंपल और स्टाइलिश लग रही हैं। गर्मियों में आउटिंग के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।

सूट लुक

    रेड कलर के ट्रेंडी कुर्ता के साथ प्लाजो स्टाइल में माधुरी काफी प्यारी लग रही हैं। ट्रेंडी कुर्ता स्टाइल के लिए आप भी माधुरी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

    आप भी माधुरी के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com