जानें कियारा की ब्राइडल ज्वेलरी में लगे पन्ने में क्या है खास
Samridhi Breja
13-02-2023, 05:29 IST
gbsfwqac.top
कियारा का ब्राइडल लुक काफी चर्चा का विषय बना हुआ और फैंस को ये जोड़ी काफी पसंद भी आ रही है। वहीं क्या आप जानती हैं कियारा की ब्राइडल ज्वेलरी के की ये खासियत?
कौन है डिजाइनर?
कियारा की पहनी हुई ब्राइडल ज्वेलरी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है।
ज्वेलरी का नाम
बता दें कि असल में ये एक पन्ना है और इसे Zambian Emerald कहा जाता है।
पन्ने का कलर
ज्वेलरी में लगे पन्ने का रंग गहरा हरा है। बता दें कि देखने में इस तरह की ज्वेलरी काफी स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ क्लासी भी नजर आती है।
किस प्रकार का है डायमंड
कियारा का ब्राइडल ज्वेलरी का पूरा नाम हैण्ड कट डायमंड है। बता दें कि इसे काफी बारीकी के साथ बनाया गया है।
ये भी कहा जाता है
इस तरह के पन्ने को संस्कृत में मरकत मणि, फारसी में जमरन और अंग्रेजी में एमराल्ड कहा जाता है।
क्यों चुना इसे?
बता दें कि जयपुर की एक महारानी का कहना था कि ग्रीन कलर के पन्ने को ग्रीन के साथ नहीं बल्कि इसे पिंक कलर के आउटफिट के साथ कैरी करने से लुक आकर्षक नजर आता है।
ऐसे भी किया जाता है इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल राशि के अनुसार भी किया जाता है और एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से ही इसे अंगूठी के रूप में धारण किया जाता है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।