बॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने अभिनय और ग्लैमरस स्टाइल से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। इनके स्टाइल की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती है।
दीपिका सोशल मीडिया पर अलग-अलग स्टाइल में फोटो शेयर करती रहती हैं। फैंस इनकी खूबसूरत अदाओं के साथ-साथ इनके स्टाइल से भी काफी अट्रैक्ट होते हैं। आइए देखें इनके कुछ फैशन स्टाइल-
व्हाइट शर्ट विद जींस स्टाइल
दीपिका डेनिम जींस और व्हाइट सर्ट में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। आप भी खूबसूरत दिखने के लिए दीपिका की इस स्टाइल को कॅापी कर सकती हैं।
टॉम बॉय लुक
दीपिका यह टॉम बॉय लुक में काफी क्यूट लग रही है। साथ में स्नीकर्स स्टाइल इस लुक पर फब रहे हैं। इनके इस स्टाइल को आप भी ट्राई कर सकती हैं।
सिंपल लुक
व्हाइट स्वेटर स्टाइल में दीपिका कापी सिंपल और आकर्षक लग रही हैं। इस सिंपल स्टाइल को आप भी ट्राई कर सकती हैं। साथ में छोटे ईयररिंग्स इस लुक पर अच्छे लग रहे हैं।
बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल
दीपिका ने इस तस्वरी में नीले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई हैं। हिल्स और ऑवरकोट इस स्टाइल को बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश बना रहे हैं। आप भी इस स्टाइल को कॅापी कर सकती हैं।
रेड-ब्लैक कॉम्बो स्टाइल
दीपिका ने ब्लड रेड कलर के टॉप के साथ ब्लैक पैंट पेयर की हैं। साथ में लंबे ईयररिंग्स और हेयर बन स्टाइल इस लुक पर अच्छे लग रहे हैं।
सूट स्टाइल
येलो वेलवेट सूट में दीपिका काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी कैरी की हैं। पैरो में मोजरी स्टाइल इस लुक को परपेक्ट बना रहे हैं।
ट्रेडिशनल लुक
लाइट पिंक कलर की सूट के साथ हैवी ईयररिंग्स में दीपिका बेहद प्यारी लग रही हैं। इस ट्रेडिशनल लुक को आप भी किसी ट्रेडिशनल फंक्शन पर ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी स्टाइल
दीपिका का साड़ी लुक सच में काफी इंस्पायरिंग होती है। इनके साड़ी लुक को आप भी फॅालो कर सकती हैं। साथ में इनके मेकअप व हेयरस्टाइल को भी ट्राई करें।
लाइट साड़ी लुक
लाइट मिक्स कलर की साड़ी के साथ येलो फुल नेक ब्लाउज में दीपिका काफी स्टनिंग लग रही हैं। साथ में नीले कलर की ईयररिंग्स इस लुक पर जंच रहे हैं।
सिल्क साड़ी स्टाइल
गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी के साथ पर्ल व ग्रीन स्टोन की हैवी ज्वेलरी में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शादी के फंक्शन पर इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं।
रेड साड़ी स्टाइल
दीपिका ने रेड साड़ी के साथ बोटनेक स्टाइल ब्लाउज टीमअप किया। साथ में दीपिका गोल्ड की टेम्पल ज्वैलरी पहनी हुई हैं और बालों को सेंटर पार्टिंग करके बन बनाया है।
दीपिका के फैंस की संख्या भी काफी अधिक है। आप भी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए दीपिका की इन स्टाइल को कॅापी कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com