वेडिंग में आप ड्रेस के साथ डिफरेंट आई मेकअप लुक क्रिएट कर सबसे अलग और स्टनिंग दिख सकती हैं। आइए देखें एक्ट्रेसेस के कुछ बोल्ड आई मेकअप लुक्स, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
पर्पल आई मेकअप
क्या आपने कभी पर्पल आई मेकअप ट्राई किया है? मृणाल ठाकुर ने स्पार्कल वाला पर्पल आईलाइन और शैडो लगाया है, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।
ग्रीन आई मेकअप लुक
कैटरीना कैफ ने ग्रीन आईशैडो और आंखों के नीचे ग्रीन काजल लगाया है। अगर आप भी ग्रीन आईशैडो और काजल लगा रही हैं तो आईब्रोज को बोल्ड करें।
स्मोकी आई लुक
कोई भी ड्रेस को लेकर आई मेकअप में कंफ्यूज हो, तो ब्लैक स्मोकी आई लुक कैरी करते हैं। इस वेडिंग सीजन सिंपल ड्रेस को इस आई मेकअप से आप भी परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
गोल्डन आई मेकअप
गोल्डन कलर इनदिनों काफी ट्रेंड में है, फिर चाहे मेकअप हों या आउफिट। जान्हवी कपूर ने गोल्डन कलर आउटफिट के साथ गोल्डन आईशैडो लगाया है।
ब्राउन आई मेकअप
जेनेलिया डिसूजा ने ब्लैक आईलाइनर और काजल के साथ लाइट ब्राउन आईशैडो कैरी किया है। यह आई मेकअप आंखों को एन्हांस करते हैं।
पिंक आई मेकअप
पिंक आई लाइनर लगाएं हिना खान यहां बेहद स्टनिंग लग रही हैं। आंखों पर पिंक आईलाइनर आप भी पिंक ड्रेस के साथ कैरी कर अलग लुक पा सकती हैं।
ब्लू आई मेकअप
व्हाइट साड़ी और ब्लू ब्लाउज के साथ निया शर्मा ने ब्लू कलर आई लाइनर लगाया है, जिसमें वो परफेक्ट लग रही हैं। इसे आप व्हाइट, ब्लैक और फिर ब्लू ड्रेस पर आसानी से कैरी कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी इसी तरह की अन्य स्टोरीज जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com