हैवी ब्रेस्ट के लिए सुपर ब्लाउज डिजाइन


Smriti Kiran
23-08-2022, 11:40 IST
gbsfwqac.top

    अगर ब्रेस्ट सुडौल हों तो कोई भी डिजाइन का ब्लाउज परफेक्ट लगता है, लेकिन अगर हैवी हों तो सोचकर ब्लाउज बनवाने पड़ते हैं। आइए जानें हैवी ब्रेस्ट के लिए बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन-

वी नेक ब्लाउज

    आजकल वैसे तो वी नेक ब्लाउज या वी नेक का कोई भी आउटफिट काफी ट्रेंड में है। आपको बता दें कि हैवी ब्रेस्ट पर यह नेक डिजाइन काफी स्टाइलिश लगता है।

टिप्स-

  • वी नेक ब्लाउज में कोहनी तक का स्लीव्स रखें, यह रॉयल लुक देगा।
  • इस तरह के ब्लाउज के साथ फ्रिल वाली स्लीव्स रख सकती हैं।
  • इससे आर्म्स फैट कम नजर आएंगे।

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

    स्वीटहार्ट नेकलाइन हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर खूब अच्छी लगती है। इस नेकलाइन के आप ब्लाउज के अलावा सूट वगैरह भी बनवा सकती हैं।

टिप्स-

  • स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ पफ वाली स्‍लीव्‍स अच्छी लगती हैं।
  • इस नेकलाइन ब्लाउज में फ्रंट बटन और बैक बटन दोनों लगवा सकती हैं।
  • इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगा के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

कॉलर नेक ब्लाउज

    अगर आप सिंपल और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो कॉलर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स या क्वार्टर स्लीव्स अच्छे लगेंगे।

टिप्स-

  • प्रोफेशनल लुक के लिए यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है।
  • इस तरह के ब्लाउज के साथ कॉटन या टेराकोटा साड़ी बेहद आकर्षक लगता है।

ऐसे दिख सकते हैं अट्रैक्टिव

    डीप नेक ब्लाउज के साथ हैवी चोकर पहनकर भी ब्रेस्ट साइज को कम दिखा सकती हैं। साथ ही डार्क कलर के ब्लाउज पहनें, जैसे- ब्लैक, मरून, डार्क ग्रीन आदि।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com