अनीता हसनंदानी से लें फैशन टिप्स


Bhagya Shri Singh
23-06-2022, 10:31 IST
gbsfwqac.top

    बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी काफी स्टाइलिश हैं।

    अनीता हसनंदानी एक बच्चे की मां हैं लेकिन उनका अंदाज आज भी पहले जैसा ही है।

    आप भी अनीता हसनंदानी के इन लुक्स से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ट्रेडिशनल सूट

    अनीता ने डार्क यलो अनारकली सूट के साथ सीक्वेंस वर्क का टील ब्लू दुपट्टा स्टाइल किया है।

प्रिंटेड शर्ट

    पिंक प्रिंटेड शर्ट के साथ अनीता ने जंक ज्वेलरी को स्टाइलिश तरीके से क्लब किया है।

कफ्तान सूट

    हैवी एंब्रॉयडरी योक वाले रेड बांधनी कफ्तान सूट में अनीता का फेस्टिव लुक आप भी रीक्रियेट कर सकती हैं।

बांधनी सूट

    अनीता के बांधनी प्रिंट कॉपर रोज कलर के सूट को आप कॉलेज के लिए रिक्रियेट करवा सकती हैं।

व्हाइट सूट

    सफेद चिकनकारी सूट में अनीता का लुक काफी डिसेंट लग रहा है।

प्रिंटेड कफ्तान

    अनीता ने बीच वेकेशन के दौरान ये स्टाइलिश कफ्तान ड्रेस कैरी की है।

चिकनकारी सूट

    अनीता के इस लाइट यलो चिकनकारी सूट को लखनऊ के चौक मार्केट से खरीद सकती हैं।

रैप ड्रेस

    अनीता टैन ब्राउन रैप ड्रेस में काफी कूल दिख रही हैं।

सूट विथ धोती पैंट

    अनीता ने रेड प्रिंटेड स्लीवलेस सूट को धोती पैंट के साथ स्टाइल किया है।

अनीता की तरह करें स्टाइल

    अनीता की इन फोटोज को देखकर आप ये तो अच्छे से समझ गई होंगी कि स्टाइलिश ऑउटफिट के साथ ज्वेलरी और हेयर एसेसरीज भी जरूरी हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com