अनन्या पांडे के सिजलिंग लुक्स


Bhagya Shri Singh
09-05-2022, 09:59 IST
gbsfwqac.top

    बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस अनन्या पांडे काफी स्टाइलिश हैं।

    अनन्या पांडे के इन स्टाइलिश लुक्स को आप भी सिजलिंग अवतार के लिए ट्राई कर सकती हैं।

सीक्वेंस जैकेट

    हाई प्रोफाइल पार्टीज में आप भी अनन्या पांडे की तरह ऐसी सीक्वेंस जैकेट स्टाइल कर सकती हैं।

स्टाइलिश स्पोर्टी लुक

    अनन्या ने व्हाइट ब्रालेट और शॉर्ट्स के साथ ब्लू एंड व्हाइट चेक शर्ट कैरी कर मोनोटोनस लुक को स्पाइस अप किया है

स्टाइलिश कवर अप

    बीच वेकेशन के दौरान आप भी अनन्या की तरह ऐसा स्टाइलिश कवर अप कैरी कर सकती हैं।

स्ट्राइप स्वेटर विथ नेट लेगिंग

    अनन्या ने व्हाइट, ब्राउन और टैन स्वेटर के साथ नेट लेगिंग स्टाइल की है।

गाउन

    कॉकटेल पार्टी में आप अनन्या की तरफ सैटिन फैब्रिक का ऐसा पिंक गाउन रिक्रियेट करवा सकती हैं।

यलो ड्रेस

    बीच में मस्ती करने के लिए आप अनन्या की तरह ऐसी ही सनी शार्ट ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं।

मिलिट्री प्रिंट जैकेट

    अनन्या ने व्हाइट जींस के साथ पिंक एंड रेड स्वेटर और ऊपर से मिलिट्री प्रिंट जैकेट स्टाइल की है।

फंकी लुक

    दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाना है तो अनन्या का ये फंकी लुक ट्राई कर सकती हैं।

वन शोल्डर ड्रेस

    वन शोल्डर शार्ट ड्रेस के साथ स्नीकर्स वाले अनन्या के इस लुक को आप स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक के लिए कैरी कर सकती हैं।

ट्यूब टॉप

    अनन्या ने रग्ड जींस के साथ ट्यूब टॉप स्टाइल किया है. ऊपर से डाली गई फंकी शर्ट उन्हें कूल लुक दे रही है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें