जैतून के तेल में विटामिन-ई, के, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे त्वचा लिए वरदान माना जा सकता है।
जैतून का तेल बालों, त्वचा और नाखूनों के लिए शानदार होता है। नारियल के तेल की तरह, यह किसी भी DIY ब्यूटी किट में जरूर होना चाहिए।
त्वचा पर निखार
जैतून के तेल में विटमिन-ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए यह तेल आपकी त्वचा का रंग निखारने में बहुत अहम रोल निभाता है।
डार्क सर्कल्स
आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो इन्हें हटाने में भी जैतून का तेल मदद कर सकता है। इसके लिए आप जैतून का तेल को दही के साथ मिक्स करके त्वचा पर लगाएं।
मेकअप रिमूवर
जैतून का तेल मेकअप हटाने के लिए बेस्ट है, खासकर यदि आप हार्श मेकअप का इस्तेमाल कर रहे हैं जो त्वचा को ड्राई कर देता है। इसे त्वचा पर लगाकर कॉटन से चेहरे को साफ करें।
मॉइश्चराइजर
जैतून के तेल को प्राकृतिक मॉइश्चराइजर माना जा सकता है। यह त्वचा में नमी बनाकर रखता है। इसकी कुछ बूंदे त्वचा पर लगाएं।
बालों के लिए वरदान
जैतून के तेल को माइक्रोवेव में या गर्म पानी में गर्म करें। फिर इसे बालों और स्कैल्प के सिरों पर अच्छी तरह लगाएं। इसे 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर शैम्पू कर लें।
लिप स्क्रब
फटे होंठों को ठीक करने के लिए थोड़ी सी मोटी चीनी में एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। एक्सफोलीएटिंग गुणों के लिए आप इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिल सकते हैं।
शाइन सीरम
बालों में चमक लाने के लिए अलग हेयर प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है। शाइन के लिए बालों के सिरों पर जैतून के तेल की कुछ बूंदों को रगड़ें।
फटी एड़ियों का इलाज
फटी, खुरदरी एड़ियों को ठीक होने के लिए नमी की जरूरत होती है। प्यूमिस स्टोन से एक्सफोलिएट करने के बाद पैरों में जैतून का तेल लगाएं। सोते समय हाइड्रेटिंग ट्रीटमेंट को लॉक करने के लिए मोजे पहनें।
इस तरह से जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। आपको स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com