बालों के लिए वरदान है मुलेठी, यूं करें इस्‍तेमाल


Smriti Kiran
05-08-2022, 10:59 IST
gbsfwqac.top

    मुलेठी बालों के लिए रामबाण से कम नहीं है। आइए जानें बालों के लिए इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके-

बालों की चमक के लिए मुलेठी-

  • मुलेठी पाउडर- 1/2 चम्मच
  • आंवला पाउडर- 3 चम्मच
  • हिना पाउडर- 3 चम्मच
  • सरसों तेल- 1/2 चम्मच

ऐसे बनाएं हैयर पैक

    बताई गई इन सभी सामग्रियों को पानी से मिक्स करें और एक लोहा कढ़ाई में रातभर रखकर छोड़ दें। अगली सुबह इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद पानी से बाल धो लें।

फायदे-

    मुलेठी के इस पैक को लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और साथ ही बालों की चमक भी बढ़ती है। महीने में इसे 1-2 बार जरूर लगाएं।

बालों की मजबूती के लिए मुलेठी

  • नारियल का तेल- 3 चम्मच
  • मुलेठी पाउडर- 1 चम्मच
  • अंडा- 1 (व्हाइट पार्ट)

ऐसे करें इस्तेमाल

    नारियल तेल को हल्का गर्म करें और उसमें मुलेठी पाउडर और अंडा का सफेद बाग मिलाएं। इस पेस्ट को बालों पर लगभग 30 मिनट तक लगाए रखें और फिर पानी से धो लें।

फायदें

    मुलेठी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को मजबूती प्रदान करते हैं। इस पेस्ट को 15 दिन में एक बार जरूर लगाएं। अगर अंडे की बदबू नहीं जा रही है तो शैंपू कर लें।

स्‍कैल्‍प को क्‍लीन करे मुलेठी

  • नींबू- 1चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • मुलेठी पाउडर- 1 चम्मच

ऐसे करें इस्तेमाल

    एक बाउल में नींबू का रस और शहद को मिला लें और फिर उसमें मुलेठी पाउडर डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण से स्कैल्प पर स्क्रब करें। 30 मिनट बाद पानी से धो लें।

फायदे

    मुलेठी में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होता है, जो बालों से डैंड्रफ दूर करने के साथ ही फंगल इंफेक्शन को भी दूर करता है। अगर आपको रोजाना घर के बाहर जाना होता है, तो हर दो दिन बाद इस पेस्ट का इस्तेमाल करें।

    आप भी मुलेठी का इस्तेमाल कर बालों को सुंदर और मजबूत बना सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करें। इसी तरह की अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com