मार्केट जैसा एलोवेरा जेल घर पर बनाएं


Smriti Kiran
18-05-2022, 13:51 IST
gbsfwqac.top

    एलोवेरा स्किन केयर के लिए सबसे अच्छा माना गया है। यह स्किन से जुड़ी तमाम समस्‍याओं के लिए रामबाण है।

    मार्केट में इससे बने क्रीम व जेल असानी से मिल जाते हैं, लेकिन उनमें केमिकल्स होते हैं। इसलिए आइए जानें घर पर ही इससे जेल व क्रीम बनाने के तरीके-

एलोवेरा जेल बनाएं-

    आप घर पर ताजे एलोवेरा से एलोवेरा जेल आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए एक एलोवेरा का पत्ता, विटामिन-सी पाउडर और विटामिन-ई कैप्सूल की जरूरत होगी।

स्टेप 1

    एलोवेरा के पत्ते को किनारे से काटें और फिर इसे बीच से क्यूब्स में काट लें।

स्टेप 2

    इसमें से निकलने वाले जेल को चम्‍मच की मदद से एक बाउल में निकाल लें।

स्टेप 3

    फिर इसे ग्राइंडर में पीसकर एक स्‍मूद पेस्‍ट बना लें।

स्टेप 4

    अब इसमें विटामिन-सी और ई कैप्‍सूल मिलाएं। ये इन्हें प्रिजर्व करने में मदद करते हैं।

स्टोर करें

    आपका एलोवेरा जेल तैयार है। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रख सकती हैं।

एलोवेरा से बनाएं नाइट क्रीम

    एलोवेरा जेल से आप नाइट क्रीम भी बना सकती हैं। इसके लिए 2 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच लैवेंडर ऑयल और 1 चम्मच प्राइमरोज ऑयल की जरूरत होगी।

स्टेप 1

    सबसे पहले एक बाउल में ताजा एलोवेरा से जेल निकाल लें।

स्टेप 2

    फिर इसमें लैवेंडर तेल और प्राइमरोज तेल डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

स्टेप 3

    अब इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें और रोज रात में सोने से पहले त्वचा पर लगाएं।

एलोवेरा क्रीम के फायदे

    यह एलोवेरा क्रीम लाइटवेट है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन स्मूद होगी और उम्र के लक्षणों को रोकने में मदद मिलेगी।

    इस तरह से आप भी घर पर एलोवेरा जेल व क्रीम बना सकती हैं। साथ ही ब्यूटी से रिलेटेड ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com