बालों को साफ करने में इस्तेमाल की जाने वाली शैंपू खरीदने के लिए आजकल लोग मार्केट व ब्रांड के पीछे भागते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को डैमेज कर सकते हैं।
इन केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से बचने के लिए आप घर पर हर्बल शैंपू तैयार कर सकती हैं, जो बालों को नेचुरली पोषण देता है तो आइए जानते हैं इनके बारे में-
शिकाकाई होममेड शैंपू
इसे बनाने के लिए दस ग्राम शिकाकाई, दस ग्राम रीठा और एक चम्मच मेथी के दाने को दो-तीन कप पानी में 15-20 मिनट तक उबालें।
इस्तेमाल
ठंडा होने के बाद इसे छानकर बालों में लगाएं और 10-15 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे बाल जड़ से मजबूत बनते हैं और इनका झड़ना कम होता है।
अंडा शैंपू
1 ग्लास पानी गर्म करें और उसमें 2 अंडे को फेंट लें। फिर इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। लगभग 1 घंटा बाद बालों को वॉश कर लें। इससे बाल शाइनी बनेंगे।
प्याज और गुलाब जल शैंपू
प्याज और गुलाब जल से शैंपू बनाने के लिए 1 प्याज और 1-2 बड़ा चम्मच गुलाब जल की जरूरत होगी। इस शैंपू के इस्तेमाल से स्कैल्प हाइड्रेट रहता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।
स्टेप 1
सबसे पहले प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
स्टेप 2
फिस इस प्याज के रस में गुलाब जल मिलाकर बालों पर स्प्रे करें।
स्टेप 3
लगभग 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें। इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलेगी।
आंवला और नींबू शैंपू
आंवला और नींबू को मिलाकर शैंपू बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच आंवला जूस और 1 बड़ा चम्मच नींबू के रस की जरूरत होगी।
स्टेप 1
सबसे पहले आंवले को कद्दूकस करके उसका जूस निकाल लें।
स्टेप 2
फिर इसमें नींबू के रस को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।
स्टेप 3
लगभग 5-10 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें। इस होममेड शैंपू के इस्तमेमाल से डैंड्रफ व बालों के झड़ने की समस्या कम होगी।
आप भी बताए गए इन होममेड शैंपू से बालों की केयर कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com