यूनिक लुक के लिए ट्राई करें ये हेयर कट


Bhagya Shri Singh
01-07-2022, 17:23 IST
gbsfwqac.top

    सही हेयर कट आपके पूरे लुक को बढ़िया ट्रांसफॉर्मेशन दे सकता है।

    ये हेयर कट करवाएं और दिखें सबसे अलग।

स्टेप कट

    अगर आपके आप थोड़े वेवी हैं तो इन्हें लेंथ के हिसाब से आप स्टेप कट भी ले सकती हैं।

लेयर्स

    ये हेयर कट भी आप अपने फेस कट के हिसाब से करवा सकती हैं।

टक्ड बॉब

    छोटे बालों वाला चिक लुक पसंद है तो ये हेयर कट आपके लिए ही है।

ब्लंट लॉन्ग बॉब

    अगर आप काफी पॉलिश लुक चाहती हैं तो ये हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें।

इटैलियन बॉब

    स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो इटैलियन बॉब हेयर स्टाइल आपके लिए ही है।

इनविजिबल लेयर्स

    ये हेयर कट आपको काफी यूनीक लुक देता है।

सॉफ्ट शेग

    छोटे बाल पसंद हैं तो आप सॉफ्ट शेग हेयर कर भी ट्राई कर सकती हैं।

कर्टेन बैंग्स

    ये हेयर स्टाइल भी आपके बालों पर काफी फबेगी।

चॉपी बॉब

    मैसी लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो ये हेयर स्टाइल आपके लिए ही है।

फ्लिप

    लेयर्ड कट को थोड़ा स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो फ्लिप हेयर कट लें।

मॉडर्न शैग

    बेफिकरे मूवी में वानी कपूर इस हेयर कट में दिखी हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com