चेहरे के मेकअप में आई लुक का अहम रोल होता है। वहीं कई लोगों की आंखें मेकअप करने के बाद छोटी नजर आने लगती है।
कंसीलर
लगायें आंखों के नीचे कंसीलर लगाकर हम अपनी आंखों को ऐसा लुक दे सकते हैं जिससे हमारी आंखें बड़ी और आकर्षक नजर आ सके।
काजल
अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आप व्हाइट काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें और ब्लैक कलर के काजल को अवॉयड ही करें।
आई शैडो
छोटी आंखों के लिए आप को कोशिश करें कि ब्राइट कलर पैलेट का ही चुनाव करें। ऐसा करने से आपकी आंखों को एक पॉप मिल जाएगा।
विंग-आईलाइनर के लिए
अगर आप ड्रामेटिक आई लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो रेट्रो स्टाइल विंग आई लाइनर लगा सकती हैं। क्योंकि आपकी आंखें छोटी हैं तो आप केवल विंग ही बना सकती हैं।
स्मज आई लुक
अगर आप मिनिमल मेकअप से बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो ब्लैक काजल और ब्राउन आई शैडो की मदद से स्मज आई लुक क्रिएट कर सकती हैं।
पतला आईलाइनर
वहीं अगर आप सिंपल तरीके से आई लाइनर लगाना चाहती हैं तो बिल्कुल पतला आई लाइनर ही लगायें।
कट-क्रीज लुक
आप चाहे तो कट क्रीज आई मेकअप कर आंखों को आकर्षक लुक दे सकती हैं और छोटी आंखों को बड़ा दिखा सकती हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।