स्किन पर डेड सेल्स जम जाने के कारण ही वो बेजान व डल लगने लगती है। आइए जानें घर पर स्किन को कैसे डीप क्लीन करना है, जिससे डैड स्किन रिमूव हो जाए।
कॉफी स्क्रब
कॉफी का इस्तेमाल करके आप डैड स्किन रिमूव कर सकते हैं। उसके लिए कॉफी पाउडर में बादाम तेल मिलाकर स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। तेल की जगह शहद भी मिला सकते हैं।
चीनी से स्क्रब
चीनी से भी डैड स्किन रिमूव कर सकते हैं। उसके लिए चीनी का दरदरा पाउडर बना लें और फिर उसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर स्किन पर लगाकर हल्के हाथों से मलें।
दलिया
दलिया को खाने के अलावा स्क्रब में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले दलिया को दरदरा पीसकर पाउडर बना लें और फिर दही और शहद मिलाकर स्क्रब करें।
बेसन से स्क्रब
बेसन से भी आप डैड स्किन हटा सकते हैं। उसके लिए बेसन में दूध, हल्दी मिलाकर स्किन पर लगाकर और फिर 10 मिनट बाद स्क्रब करते हुए धो लें। अघर स्किन ऑयली है, तो दूध की जगह दही का इस्तेमाल करें।
मसूर दाल
मसूर दाल से भी आप चेहरे को क्लीन कर सकते हैं। उसके लिए मसूर दाल के पाउडर में गुलाब जल या फिर दूध, दही मिलाकर लगाएं और फिर 10 मिनट बाद साफ पानी से स्क्रब करते हुए धो लें।
चावल का आटा
चावल के आटे से न केवल डैड सेल्स हटता है बल्कि स्किन साफ व ग्लोइंग भी बनती है। इसमें शहद मिलाकर उपयोग करें। स्किन साफ हो जाएगी।
बादाम स्क्रब
बादाम से भी आप अपनी त्वचा को साफ कर सकते हैं। एक रात पहले इसे पानी में भिगोकर रख दें और अगली सुबह छिलका उतारकर दरदरा पीस लें। फिर चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें।
आप भी डैड स्किन को रिमूव करने के लिए अपनाएं ये उपाय। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com