शहद से घर पर ऐसे करें फेशियल


Smriti Kiran
28-06-2023, 17:21 IST
gbsfwqac.top

    शहद का इस्तेमाल स्किन ग्लो के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इससे आप घर पर फेशियल भी कर सकते हैं। आइए जानें कैसे-

फेस क्लींजर

    फेशियल का पहला स्टेप होता है फेस क्लीनिंग। उसके लिए चेहरे पर सिर्फ शहद लगाकर 10-15 मिनट छोड़ दें और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।

स्किन एक्सफोलिएशन

    फेशियल का दूसरा स्टेप है स्किन का एक्सफोलिएशन। उसके लिए चावल के आटे में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

फेस मसाज

    फेशियल का तीसरा स्टेप होता है फेस मसाज। इससे चेहरे पर ग्लो आता है। इस्तेमाल के लिए केला को मैश करके उसमें शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाकर मसाज करें।

टैनिंग की समस्या होने पर

    अगर फेस पर टैनिंग की समस्या हो गई है, तो पपीता के पल्प में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। 5-10 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।

स्टीम लें

    फेस मसाज के बाद चेहरे को स्टीम देना जरूरी है। इससे स्किन के पोर्स ओपन होते हैं और गंदगी बाहर हो जाती है। इसके लिए गर्म पानी में कोई एसेंशियल ऑयल मिलाएं और स्टीम लें।

फेस पैक

    फेशियल का लास्ट स्टेप होता है फेस पैक लगाना। उसके लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच शहद, आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं।

फेस पैक टिप्स

    अगर स्किन ऑयली है, तो दूध की जगह दही मिलाएं और फिर फेस पैक लगाकर 10-15 मिनट तक रखें। उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

    आप भी शहद से करें फेशियल। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ब्यूटी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com