अरंडी का तेल इन 3 तरीकों से लगाएं, त्वचा में आएगा कसाव


Jyoti Shah
09-09-2024, 06:30 IST
gbsfwqac.top

    अरंडी के तेल को बालों और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह विटामिन-ई, ओमेगा-9, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में इस ऑयल की मदद से आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिल सकती है। इसी कड़ी में आज हम आपको अरंडी का तेल चेहरे पर लगाने के 3 तरीके बताने जा रहे हैं।

चेहरा करें साफ

    अरंडी के तेल को आप फेस क्लींजर की तरह यूज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें।

फेस पर लगाएं ऑयल

    अब अपने हाथ पर 2-3 बूंद ऑयल डालकर चेहरे पर लगाएं। 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में फेस मसाज करें। इसके बाद, एक सॉफ्ट कपड़े को गुनगुने पानी में डिप करें।

कपड़े से चेहरा साफ करें

    इस कपड़े को हल्का निचोड़ने के बाद इससे चेहरा पोंछ लें। इसके बाद, दोबारा कपड़े को पानी में डालकर निचोड़ें और चेहरा साफ करें। इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं।

रात के समय लगाएं

    इसके लिए रात में सोने से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद, 2-3 बूंदें ऑयल की लेकर फेस मसाज करें। ऐसा रोज रात में सोते समय करें।

ड्राई स्किन पर ऐसे लगाएं

    अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो दिन में 2-3 बार अरंडी के तेल को मॉइस्चराइजर की तरह अप्लाई करें। ऑयल की कुछ बूंदे लेकर चेहरे की मसाज करें और इसे अच्छी तरह अब्जॉर्ब होने दें।

त्वचा में कसाव

    अरंडी के तेल को चेहरे पर लगाने से धीरे-धीरे आपकी त्वचा में कसाव आना शुरू हो सकता है। साथ ही, इससे फाइन लाइन्स भी कम होती हैं।

दाग-धब्बों से राहत

    इस ऑयल से फेस मसाज करने से आपको दाग-धब्बों से राहत मिल सकती है। साथ ही, इससे टैनिंग कम होती है और स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।

    इन तरीकों से अरंडी का तेल फेस पर लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।