आजकल खराब खानपान, गलत लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में ही दिल की बीमारी का खतरा बढ़ गया है। आइए जानें दिल के कमजोर हो जाने पर क्या-क्या लक्षण दिखते हैं।
सीने में दर्द
अगर सीने में लगातार दर्द रहे, तो डॉक्टर को जरूर देखा लें। सीने में होने वाला दर्द कई वजह से हो सकता है, लेकिन अगर बार-बार हो, तो नजरअंदाज न करें।
सीने में जलन
सीने में जलन गलत खाने से होता है, लेकिन सीने में जलन बराबर रहे और कुछ भी खाने-पीने से अलर न हो, तो इसे इग्नोर न करें और डॉक्टर को दिखाएं।
हाई ब्लड प्रेशर
ब्लड प्रेशर की बीमारी दिल के कमजोर होने का संकेत है। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से ही हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर की परेशानी होती है।
सांस लेने में दिक्कत
सांस लेने में परेशानी होने पर या फिर बैचेनी या सीने में दवाब महसूस करना आदि दिल के कमजोर होने के लक्षण हैं।
बहुत ज्यादा पसीना आना
तापमान बढ़ने से पसीना आना स्वाभाविक है, लेकिन अगर नॉर्मल तापमान में भी सीने में दबाव महसूस होता है और तेज पसीना आता है, तो ये दिल कमजोर होने के संकेत हैं।
अनियमित धड़कन
दिल कमजोर होने पर आफकी धड़कन भी अनियमित हो जाती है। अगर आप दिल के धड़कन को अनियमित महसूस कर रहे हैं, तो चेकअप जरूर करा लें।
पैरों में दर्द
पैरों में काम करने से दर्द होना आम बात है, लेकिन अगर ये दर्द लगातार होता है, तो नजरअंदाज न करें। डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
अगर आपमें भी ये लक्षण हैं, तो डॉक्टर की राय जरूर लें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com