तेज धूप, धूल, लगातार कम्प्यूटर पर काम आदि कारणों से आंखों में जलन व दर्द की समस्या हो जाती है। ऐसे में कोई आइड्रॉप डालने से बेहतर है आपके लिए गुलाब जल। आइए जानें इसके इस्तेमाल व फायदों के बारे में-
कॉटन की मदद लें
गुलाब जल को आंखों में आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। पहला तरीका है कि दो कॉटन बॉल लें और उसे गुलाब जल में डीप करके फ्रिज में ठंडा होने दें और फिर इसे आंखों पर 10 मिनट तक रखें।
आंखों को मिलेगी ठंडक
इस उपाय को आजमाने से आंखों को ठंडक मिलेगी। तेज धूप से आंखों में हो रही जलन और थकान दोनों की समस्या भी दूर होगी।
ड्रॉप की तरह इस्तेमाल
आंखों में जलन की समस्या हो रही हैं, तो गुलाब जल का ड्रॉप आंखों में डाल सकते हैं। इससे आंखों के अंदर गई गंदगी व धूल निकल जाएगी और आंखें साफ हो जाएंगी।
आंखें ब्लिंक करें
गुलाब जल आंखों में डालने के बाद आंखें खूब अच्छे से ब्लिंक करें। इससे आपको बहुत राहत मिलेगी और आंखें अच्छे से साफ हो जाएंगी।
आई वॉश करें
तेज धूप से आने के बाद अगर आंखों में जलन व भारीपन महसूसू हो रहा है, तो गुलाब जल से आंखों को वॉश करें। इससे आपको बेहद आराम मिलेगा।
ध्यान रखें
आप चाहे तो घर पर गुलाब जल तैयार कर सकते हैं या फिर कोई ऑर्गेनिक गुलाब जल खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रहे, इसे खरीदते समय एक्सपायरी डेट चेक जरूर करें और ब्रांड भी देखें।
आंखों में कोई और अन्य समस्या है, तो डॉक्टर की राय लें। खुद से गुलाब जल न डालें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com