अगर आप वर्किंग वीमेन हैं और साड़ी में कंफर्टेबल नहीं करती हैं, तो जाहिर-सी बात है कि तीज-त्योहार पर पहनने के लिए आप सूट या फिर दूसरे ड्रेसेज को ट्राई करना चाहती होंगी। 7 अगस्त को हरियाली तीज आने वाला है। इसके लिए आप अपने लिए कोई अच्छा-सा ड्रेस देख रही होंगी। अगर आपको अबतक अपना मनपसंदीदा ड्रेस नहीं मिला है,तो आप हमारे वीमेन फैशन कलेक्शन में से अपने लिए एक अच्छा-सा आउटफिट चुन सकती हैं। यहां हम आपको ग्रीन कलर के मैक्सी ड्रेस, गाउन से लेकर खूबसूरत सूट के कुछ ऑप्शन दिखा रहे हैं, जो इस वक्त काफी ट्रेंड में हैं। इन ड्रेसेज का डिजाइन मॉडर्न और क्लासी टाइप का है। हरियाली तीज के अलावा आप इन्हें बाद में भी किसी फंक्शन पर कैरी कर सकती हैं।
हरियाली तीज महिलाओं के लिए सजने-संवरने का एक अच्छा मौका होता है। इस त्योहार पर वो बाकी दिनों से ज्यादा तैयार होती हैं, आकर्षक दिखना चाहती हैं। इस त्योहार की विशेषता यह है कि इस दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना होता है। चुड़ियां भी हरे रंग की ही पहननी होती है। आपके स्टाइल स्टेटमेंट से मैचिंग कुछ आउटफिट की जानकारी हम यहां दे रहे हैं, जिन्हें आप मॉडर्न और एथनिक दोनों तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि इनमें से कुछ तीज स्पेशल ड्रेस बिल्कुल वेस्टर्न डिजाइन के हैं, लेकिन अगर इन्हें आप ट्रेडिशनल तरीके से कैरी करें, तो आपको फेस्टिव लुक भी मिल सकता है।
Best Green Dress For Teej मॉडर्न आउटफिट्स में भी दिखेंगी ट्रेडिशनल
हममें से कई लोगों को फेस्टिवल, कल्चरल इवेंट्स, वेडिंग फंक्शन जैसे ट्रेडिशनल ऑकेजन पर एथनिक आउटफिट्स या फिर साड़ी पहनने का मन करता है। लेकिन कंफर्ट और स्टाइलिंग न कर पाने की वजह से हम ये ड्रेसेज नहीं पहन पाते हैं। ऐसे में हमारा मूड थोड़ा लो हो जाता है और हमें वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है। इस तीज आपको भी ऐसा न करना पड़े, इसके लिए हम यहां आपको कुछ ऐसे वेस्टर्न आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं और ट्रेडिशनल लुक भी पा सकती हैं।
1. GoSriKi Womens Kurta with Pant & Dupatta
यह ग्रीन कलर का वी नेकलाइन सूट है, जो बहुत ट्रेंडी डिजाइन का है। इस तरह के सूट को आजकल लड़कियां खूब कैरी कर रही हैं। टीवी सीरियल्स में भी यह सूट काफी चल रहा है। इसका डिजाइन अट्रैक्टिव है। सूट आपको एक क्लासी लुक देता है। लाल या मरून कलर के चुड़ा के साथ अगर आप इसे पेयर करेंगी, तो आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। इस Teej Dress For Ladies का फैब्रिक मटेरियल कॉटन है। गर्मी के मौसम में इस सूट को कैरी करने में आपको परेशानी नहीं होगी। सूट के साथ एक प्यारा-सा दुपट्टा भी मिल रहा है, जिसकी लेंथ लॉन्ग साइज है। सूट में 6 कलर ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आपको ग्रीन कलर के अलावा दूसरे कलर में भी यह सूट लेना हो, तो ले सकते हैं। स्लीव्स 3/4 साइज की है, जिससे हाथों को मोड़ने में सहूलियत मिलती है। काफ लेंथ कुर्ती होने की वजह से इसे पहनकर चलने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। सूट चलते वक्त कहीं पर फसेगा नहीं।
2. Sheetal Associates Casual Dress
यह फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का वेस्टर्न ड्रेस है। हरियाली तीज पर इस आउटफिट को आप गोल्डन कलर की चेन, स्ट्रिंग डिजाइन की ईयररिंग्स और लाल चुड़े के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपको इस मॉडर्न ड्रेस में भी माइल्ड ट्रेडिशनल लुक मिलेगा और आप अट्रैक्टिव दिखेंगी। यह मैक्सी ड्रेस क्रेप फैब्रिक का है। इसमें ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन हैं। यह Teej Special Dress आउटिंग पर जाने के लिए या फिर कैजुअल वियर के लिए भी सूटेबल ऑप्शन है।
इसे आप किसी स्पेशल वन को गिफ्ट भी कर सकती हैं। ड्रेस की स्लीव्स फुल लेंथ की है। वहीं, टमी पर कट डिजाइन बना हुआ है। नेकलाइन वी शेप की है। बॉटम में इस आउटफिट में फ्लेयर्ड डिजाइन देखने को मिलता है। फिटिंग स्टाइल के इस आउटफिट में आपको स्लिम फिट लुक मिलेगा। साथ ही कंफर्ट के लिए भी यह अच्छा आउटफिट ऑप्शन है।3. Women's Casual Cotton Long Maxi Dress
ग्रीन कलर के इस मैक्सी ड्रेस पर मल्टीकलर में डिजाइन बना हुआ है। यलो और रेड कलर डिजाइन इस ड्रेस को एक ट्रेडिशनल टच दे रहा है। इसके साथ अगर आप मिनिमल मेकअप भी करती हैं, तो आपको एक अट्रैक्टिव एथनिक लुक अपने आप मिल जाएगा। ड्रेस का फैब्रिक मटेरियल कॉटन है। शोल्डर और नेकलाइन डिजाइन फ्लेयर्ड स्टाइल का है। नेकलाइन मटेरियल में पॉमपॉम लगा हुआ है। इस Teej Dress For Ladies में लार्ज से लेकर 2XL तक का साइज ऑप्शन अवेलेबल है। नेकलाइन राउंड शेप की है। आउटफिट में 4 कलर ऑप्शन मौजूद हैं। कैजुअली भी आप इस ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। यह आपको अच्छा स्टाइल देने के साथ ही कंफर्ट भी देगा। ड्रेस पर पैसली पैटर्न का डिजाइन बना हुआ है। फिट एंड फ्लेयर स्टाइल के इस मैक्सी ड्रेस को हर उम्र की लड़कियां पहन सकती हैं। इस ड्रेस का रंग कभी भी हल्का नहीं होगा।
4. Selvia Women's Flare Dress
एलिगेंट डिजाइन के इस मैक्सी ड्रेस को देखिए। यह दिखने में इतना कूल और स्टनिंग है कि आप इसे नॉर्मली भी लेना चाहेंगी। ग्रीन कलर में होने की वजह से यह हरियाली तीज पर पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसके साथ अगर आप लाइट मेकअप करती हैं और हाथों में एक प्यारा-सा कंगन डाल लेती हैं, तो इतने भर से आपको ट्रेडिशनल फ्रेस्टिव लुक मिल जाएगा। ड्रेस पर प्रिटेंड लीफ डिजाइन बना हुआ है। इसका फैब्रिक मटेरियल जॉर्जेट है और यह लाइटवेट आउटफिट है। इस तीज सूट को आप पूरे दिन पहनकर रह सकती हैं। नी लेंथ की इस ड्रेस में आपको अच्छा कंफर्ट मिलेगा। फिट एंड फ्लेयर्ड डिजाइन की वजह से इस आउटफिट में आप स्मार्ट दिखेंगी। इस ड्रेस को आप ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं। इसमें लॉन्ग स्लीव्स दी गई है। इवनिंग फंक्शन के लिए यह ड्रेस बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसे रेटिंग भी अच्छी मिली हुई है।
5. rytras Women's Rayon Suit Set
यह डार्क ग्रीन कलर का बहुत प्यारा-सा सूट है। इस सूट को आप तीज के अलावा ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं। इसके अलावा, स्पेशल ऑकेजन पर पहनने के लिए भी यह अच्छा-सा सूट है। सूट आलिया कट डिजाइन का है, जो इनदिनों ट्रेंड में भी चल रहा है। इस Teej Special Dress को आप अपनी बहन या फ्रेंड को गिफ्ट भी कर सकती हैं। यह काफी लाइटवेट सूट है, जिसे आराम से पूरे दिन पहना जा सकता है। इसका टेक्सचर काफी सॉफ्ट है। सूट को प्लाजो पैंट के साथ पेयर किया गया है। इस सूट में एक्सट्रा स्मॉल से लेकर 3XL तक का साइज ऑप्शन उपलब्ध है। इसकी स्लीव्स 3/4 साइज की है। कुर्ती काफ लेंथ का है। वी नेकलाइन के साथ इस सूट में आपको ट्रेंडी लुक मिलता है। सूट पर फ्लोरल प्रिंट पैटर्न बना है। ऑक्सीडाइजल्ड ज्वैलरी के साथ आप इस सूट को पेयर कर सकती हैं।
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।