फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए कौन- सी स्मार्ट वॉच परफेक्ट रहेगी? अगर आप भी इसी कंफ्यजून को दूर करना चाह रहे हैं तो यहां पर आपको इंडिया में मिलने वाली कुछ शानदार स्मार्ट वॉच के ऑप्शन मिल रहे हैं। ये स्मार्ट वॉच आपके लुक और हेल्थ दोनों का ख्याल रखेंगी, जिनमें आपको 24 घंटे हेल्थ मॉनिटरिंग का फीचर मिलता है।
वहीं इंडिया की ये टॉप नॉच स्मार्ट वॉच आपको एडवांस फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलती है, जिससे सिंगल चार्ज के बाद आप इन्हें लंबे टाइम तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इन स्मार्ट वॉच की खासियत है कि ये बेहद स्टाइलिश लुक के साथ आती हैं, जिससे आपको अपने स्टाइल से भी कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा।
शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक वाली स्मार्ट वॉच के बेस्ट ऑप्शन
इस लिस्ट में आपको टॉप रेटेड ब्रांड वाली स्मार्ट वॉच के ऑप्शन मिल रहे हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। वहीं आपको ये सभी स्मार्टवॉच अलग- अलग प्राइस रेंज में मिल रही हैं, जिससे आप अपने बजट के हिसाब से एक अफोर्डेबल वॉच सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको इनमें बढ़िया डिस्प्ले क्वालिटी, मल्टीपल वॉच फेसस, ईजी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
पुरूषों के लिए स्मार्ट वॉच |
कीमत |
Fossil Gen 6(44Mm, Brown Color) Mens Smartwatch | ₹9,598 |
Titan Celestor Smartwatch with 1.43” AMOLED Display | ₹9,994 |
OnePlus Watch 2R with Wear OS 4 by Google | ₹14,999 |
Fire-Boltt Snapp Smart Watch | ₹5,999 |
SAMSUNG Galaxy FIT 3 [2024] 1.6" AMOLED Display | ₹5,999 |
Noise Newly Launched Halo 2 Smart Watch | ₹4,499 |
Apple Watch SE (2nd Gen, 2023) Smartwatch | ₹24,900 |
Amazfit Active 42mm AMOLED Smart Watch | ₹8,999 |
1. Fossil Gen 6(44Mm, Brown Color) Mens Smartwatch- 60% ऑफ
फॉसिल की जेनरेशन 6 वाली इस स्मार्ट वॉच को आप एंड्राइड फोन और iPhone दोनों से कनेक्ट कर सकते हैं। इस फॉसिल स्मार्टवॉच में मैग्नेटिक यूएसबी चार्जर मिल रहा है, जिसके जरिए घड़ी को एक घंटे में करीब 80% तक चार्ज किया जा सकता है। यह स्मार्ट वॉच स्मार्ट बैटरी मोड्स और एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसमें हार्ट रेट और एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर मिल रहा है, जिससे आप अपनी हेल्थ को भी मॉनिटर कर पाएंगें। इस फॉसिल स्मार्ट वॉच में बिल्ट- इन GPS और साथ ही स्विमप्रूफ डिजाइन मिलती है। यह स्मार्ट वॉच ईजी गूगल असिस्टेंट कंट्रोल फंक्शन के साथ आ रही है।
आपको इस फॉसिल स्मार्टवॉच में 44mm का केस और 22mm साइज का बैंड मिलता है। इस फॉसिल स्मार्ट वॉच में 416 x 416 रिजोल्यूशन के साथ आने वाली 1.28'' की डिस्प्ले मिल रही है, जो कि टचस्क्रीन फंक्शन के साथ आती है। इसमें वायरलेस सिंकिंग के लिए ईजी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन मिल रहा है। वहीं फॉसिल की यह स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील मैटेरियल से बने केस के साथ आती है। यह स्मार्टवॉच आपको कस्टमाइजेबल वॉच फेसस और मल्टीपल स्पोर्ट मोड्स के साथ मिल रही है। वहीं इस घड़ी के जरिए आपको फोन कॉल को भी अटेंड कर सकते हैं। इसमें म्यूजिक को कंट्रोल करने का फीचर भी दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले टेक्नोलॉजी- AMOLED
- डिस्प्ले टाइप- डिजिटल
- मेमोरी स्टोरेज- 32 जीबी
- मॉडल नाम- Gen 6
- मैटेरियल- स्टेनलेस स्टील
क्यों खरीदें?
- लगातार हार्ट रेट ट्रैकिंग
- बिल्ट इन वेलनेस एप
- गूगल असिस्टेंट सपोर्ट
- कॉल और म्यूजिक कंट्रोल
क्यों ना खरीदें?
- कुछ ग्राहकों के मुताबिक घड़ी की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
2. Titan Celestor Smartwatch with 1.43” AMOLED Display
टाइटन ब्रांड की यह स्मार्ट वॉच 1.43" की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ रही है, जिसमें आपको क्लीन विजबिलटी के लिए 750 निट्स की पावरफुल ब्राइटनेस मिलती है। वहीं यह टाइटन स्मार्टवॉच कई सारे कस्टमाइजेबल वॉच फेसस के साथ आती है। इसके अलावा यह टाइटन स्मार्टवॉच हाई परफॉर्मेंस के साथ आउटडोर एक्टिविटी को बेहतर करने के लिए बिल्ट इन GPS के साथ आती है, जिससे आप इसके जरिए ईजी ट्रैकिंग कर सकते हैं। इसमें सिंगलसिंक ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिल रहा है, जिससे आप घड़ी से कॉल को कट और अटेंड कर पाएंगें। यह स्मार्टवॉच ऑटो लॉक मोड के साथ आती है।
इस ब्रांडेड टाइटन स्मार्ट वॉच में आउटडोर एडवेंचर को शानदार बनाने के लिए इंटीग्रेटेड अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कंपास मिलता है, जो आपको सही इनसाइट्स देने का काम करते हैं। यह टाइटन स्मार्ट वॉच 7 दिनों तक की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ और स्पेशल SOS फीचर के साथ आती है, जो इमरजेंसी के वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको इस स्मार्टवॉच में एफर्टलेस पूल टाइम के लिए वॉटर इजेक्ट फीचर के साथ आने वाला यूनिक स्विम मोड मिल रहा है। वहीं यह टाइटन स्मार्टवॉच डुअल टोन स्वेट- रेसिस्टेंट स्ट्रैप और ड्यूरेबल एल्युमीनियम बॉडी के साथ आती है। इसमें हार्ट रेट, स्ट्रैस मॉनिटरिंग के साथ 100+ स्पोर्ट मोड्स मिल रहे हैं।
स्पेसिफिकेशन
- कंपैटिबल डिवाइस- स्मार्टफोन
- बैटरी लाइफ- 10 दिन
- वायरलेस टाइप- ब्लूटूथ
- डिवाइस इंटरफेस- टचस्क्रीन
- मैटेरियल- एल्युमीनियम
क्यों खरीदें?
- एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स
- लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ
- सुपर अमोल्ड डिस्प्ले
- सिंगलसिंक ब्लूटूथ कॉलिंग
क्यों ना खरीदें?
- ना खरीदने का कोई कारण नहीं है।
3. OnePlus Watch 2R with Wear OS 4 by Google- 25% ऑफ
वनप्लस की इस स्मार्टवॉच में आपको गूगल के वियर OS 4 ऑपरेटिंग फंक्शन के साथ ही स्नैपड्रैगन W5 + BES2700 डुअल चिपसेट के अलावा 2जीबी रेम और 32जीबी मेमोरी स्टोरेज मिलता है। यह वनप्लस स्मार्ट वॉच स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ और पावर सेवर मोड में करीब 12 दिनों तक की लंबी बैटरी परफॉर्मेंस देती है। इसमें मिलने वाले VOOC फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 60 मिनट में इसे फुल चार्ज कर सकते हैं। वनप्लस की यह स्मार्टवॉच मॉर्डन डिजाइन वाली एल्युमीनियम बॉडी के साथ आती है, जो कि काफी लाइटवेट रहने वाली है। इस घड़ी में IP68 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ डिजाइन मिलती है।
इस वनप्लस स्मार्ट वॉच में सटीक लोकेशन ट्रैकिंग और आउटडोर एडवेंचर के लिए डुअल फ्रेक्वेंसी के साथ आने वाला GPS दिया गया है, जो अर्बन एरिया के साथ ही जंगली इलाकों में भी काम करता है। इस स्मार्टवॉच में आपको 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट मोड्स मिल रहे हैं। वहीं यह वनप्लस स्मार्टवॉच स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रैस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रेस्टिंग हार्ट रेट, हाई\ लो हार्ट रेट, मूवमेंट रिमाइंडर और डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग के साथ आती है। वनप्लस की इस स्मार्टवॉच में 600 निट्स तक की ब्राइटनेस और 466*466 रिजोल्यूशन वाली 1.43" की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो क्लीयर विजिबिलटी देती है।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- गनमेटल ग्रे
- कनेक्टिविटी टाइप- ब्लूटूथ
- ऐवरेज बैटरी लाइफ- 48 घंटा
- सीरीज- वनप्लस वॉच 2
- डिस्प्ले साइज- 1.43 इंच
क्यों खरीदें?
- हाई प्रोसेसर परफॉर्मेंस
- एफर्टलेस GPS ट्रैकिंग
- मल्टीपल स्पोर्ट मोड्स
- ईजी गूगल एप सपोर्ट
क्यों ना खरीदें?
- स्मार्टवॉच में कोई कमी नहीं है।
4. Fire-Boltt Snapp Smart Watch- 76% ऑफ
फायर- बोल्ट स्मार्ट वॉच में आपको शार्ट और वाइबरेंट फोटो क्लिक करने वाला सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जिसके जरिए आप अपने बेस्ट मूमेंट कैप्चर करने के साथ ही वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसमें सीमलेस इंटरनेट एक्सेस, कॉलिंग और मैसेज करने के लिए आपको 4G नेनो सिम- स्लॉट मिल रहा है। वहीं यह फायर- बोल्ट स्मार्टवॉच 54.1mm की AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें मिलने वाला शार्प 410*502 रिजोल्यूशन के जरिए आप वाइबरेंट कलर और डिटेल के साथ इनहेंस्ड व्यूइंग एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इसकी क्लीयर डिस्प्ले क्वालिटी वीडियो देखने, नोटिफिकेशन पढ़ने और एप को ब्राउज करने के लिए परफेक्ट रहती है।
यह फायर- बोल्ड स्मार्टवॉच अनलिमिटेड एप एक्सेस के लिए बिल्ट इन प्ले स्टोर के साथ आती है, जिसमें आप अपने फेवरेट गेम, एप और टूल्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस देने वाली 1000mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है। वहीं यह ब्रांडेड स्मार्टवॉच 4 जीबी रेम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आती है। इसके अलावा आपको इस फायर- बोल्ट स्मार्टवॉच में ईजी Wi-Fi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन भी मिल रहा है। इसमें IP67 रेटिंग वाली वेदर- प्रूफ डिजाइन मिल रही है और वहीं यह स्मार्टवॉच मल्टीपल स्पोर्ट मोड्स के साथ मिलती है। यह स्मार्टवॉच ईजी हेल्थ मॉनिटरिंग के साथ आती है।
स्पेसिफिकेशन
- कनेक्टिविटी टाइप- ब्लूटूथ
- कलर- जेट ब्लैक लक्स
- डिस्प्ले साइज- 2.13 इंच
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
- सीरीज- स्नैप
क्यों खरीदें?
- पावरफुल बैटरी लाइफ
- हैड्स फ्री एक्सेसबिलटी
- नेनो सिम स्लॉट
- बिल्ट इन सेल्फी कैमरा
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में किसी तरह की कमी नहीं है।
5. SAMSUNG Galaxy FIT 3 [2024] 1.6" AMOLED Display- 40% ऑफ
सैमसंग ब्रांड की इस गैलेक्सी फिट स्मार्ट वॉच में स्लीक और क्लासी डिजाइन मिल रही है, जिसे आप आरामदायक तरीके से कैरी कर सकते हैं। यह सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच इंटरनेशनल मॉडल के साथ आती है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगती है। आपको इस सैमसंग स्मार्टवॉच 2जीबी तक की मेमोरी स्टोरेज कैपेसिटी मिल रही है। वहीं सैमसंग की यह स्मार्टवॉच एडवांस हार्ट रेट ट्रैकिंग, एक्टिविटी ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग और साथ ही स्ट्रैस मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है, जिनकी मदद से आप अपनी हेल्थ को घड़ी के जरिए 24 घंटे आसानी से मॉनिटर कर सकते हैं।
इस सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच ईजी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन मिल रहा है, जिससे आप इस स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्ट कर पाएंगें। आपको इसमें इन बिल्ट कैलकुलेटर, कैलेंडर, अलार्म, स्टॉपवॉच, टाइमर और वर्ल्ड क्लॉक जैसे ईजी एक्सेसबेल फीचर्स मिल रहे हैं। वहीं सैमसंग की यह स्मार्टवॉच 7 दिनों तक चलने वाली लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में क्लीन विजबिलटी के लिए 1.6" AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 256x402 रिजोल्यूशन के साथ वाइबरेंट कलर और डिटेल देती है। यह स्मार्टवॉच 100 से भी ज्यादा एक्ससाइज मोड्स और 100 से भी ज्यादा वॉच फेसस के साथ आ रही है।
स्पेसिफिकेशन
- मेमोरी स्टोरेज- 2 जीबी
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
- मॉडल नाम- गैलेक्सी फिट 3
- बैटरी लाइफ- 14 दिन
- डिवाइस इंटरफेस- टचस्क्रीन
क्यों खरीदें?
- ईजी कॉलिंग ऑपरेशन
- बेहतर स्क्रीन क्वालिटी
- मल्टीपल हेल्थ एप्स
- स्लीक और स्टाइलिश
क्यों ना खरीदें?
- ना खरीदने का कोई कारण नहीं है।
6. Noise Newly Launched Halo 2 Smart Watch- 36% ऑफ
यह नॉइज स्मार्टवॉच स्टाइलिश रोटेटिंग ऐक्स कट बैजल डिजाइन के साथ आ रही है, जो पहनने पर एक क्लासी और लग्जरी लुक देगी। आपको नॉइज की इस स्मार्टवॉच में प्रीमियम फील देने वाली क्लासी मेटल फिनिश डिजाइन मिल रही है। वहीं यह नॉइज स्मार्टवॉच ट्रू सिंक ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है, जिससे आप वॉच के जरिए कॉल्स को एक्सेस कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में ड्यूरेबल क्वालिटी वाला स्टेनलेस स्टील बिल्ड और मल्टीपल कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं। इसके साथ ही नॉइज की यह स्मार्टवॉच 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट मोड्स के साथ आती है, जो आपकी फिटनेस जर्नी को सुविधाजनक बनाते हैं।
नॉइज ब्रांड की यह न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टवॉच कस्टमाइजेबल ट्रान्जिशन इफेक्ट्स के साथ आती है, जिसमें आप घड़ी को डिफॉल्ट, जूम, सेंटर एक्सेस फ्लिप, Arc रोटेशन और ऐज फ्लिप पर एडजेस्ट कर सकते हैं। इसमें 1.43" वाली AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जिसका हाई रिजोल्यूशन और पावरफुल ब्राइटनेस फुल डिटेल और वाइबरेंट कलर्स के साथ ही क्लीन विजुअल्स देता है। आपको इस नॉइज स्मार्टवॉच में नॉइज हेल्च सूट फीचर मिलता है, जिसके जरिए आप घड़ी से हार्ट रेट, स्ट्रैस और स्लीप को मॉनिटर कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में ईजी जेस्चर कंट्रोल के साथ ही बिल्ट इन अलार्म क्लॉक भी मिल रही है।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- विंटेज ब्राउन
- कनेक्टिविटी- ब्लूटूथ
- वजन- 45 ग्राम
- स्क्रीन साइज- 1.43 इंच
- सीरीज- नॉइजफिट हेलो 2
क्यों खरीदें?
- प्रीमियम लुक और डिजाइन
- ईजी कॉलिंग फीचर
- बेहतर बैटरी लाइफ
- वाइड हेल्थ फीचर्स
क्यों ना खरीदें?
- स्मार्टवॉच में किसी तरह की कमी नहीं है।
7. Apple Watch SE (2nd Gen, 2023) Smartwatch
एप्पल की यह सेकेंड जेनरेशन स्मार्टवॉच इमरजेंसी SOS फीचर के साथ आती है, जिसके जरिए आप वॉच में टेक्स्ट भेजने, कॉल अटेंड करने और म्यूजिक सुनने जैसे काम कर सकते हैं। इस एप्पल स्मार्टवॉच में आपके फोन से ऑपरेट होने वाला ईजी GPS फीचर भी दिया गया है, जो आपको आसानी ट्रैकिंग करने की सुविधा देता है। यह स्मार्टवॉच एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर के साथ आ रही है, जिसमें आप इरेगुलर हार्ट रेट रिदम के साथ ही हाई और लो हार्ट रेट को भी मॉनिटर कर सकते हैं। वहीं आप इस स्मार्टवॉच के जरिए अपनी डेली एक्टिविटी को मापने के साथ ही स्लीप स्टेज को भी ट्रैक कर सकते हैं।
यह एप्पल स्मार्टवॉच में इमरजेंसी एसओएस के जरिए एडवांस फॉल और क्रैस डिटक्शन फीचर भी मिल जाता है, जिससे घड़ी के गिरने या टूटने पर आपको आईफोन पर नोटिफिकेशन मिल जाता है। इस स्मार्टवॉच में 50 मीटर तक की गहराई के लिए वॉटर रेसिस्टेंट फीचर मिल रहा है, जिससे आप इसे पहनकर स्विमिंग वगैरा भी कर पाएंगें। इसमें ईजी Wi-Fi 4 और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी फंक्शन मिल रहा है, जिसकी मदद से आप स्मार्टवॉच को अपने iPhone से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस एप्पल वॉच में 32जीबी तक की मेमोरी स्टोरेज कैपेसिटी भी दी गई है और यह वॉच मैग्नेटिक यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- सिल्वर\ ब्लू क्लाउड
- ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS
- कनेक्टिविटी- सेलुलर
- डिस्प्ले साइज-40 मिली
- वॉटेज- 40 वॉट प्रति घंटा
क्यों खरीदें?
- सॉलिड बिल्ट क्वालिटी
- प्रीमियम लुक
- ईजी हेल्थ मॉनिटरिंग
- एडवांस इमरजेंसी फीचर्स
क्यों ना खरीदें?
- कोई भी कारण नहीं है।
8. Amazfit Active 42mm AMOLED Smart Watch- 55% ऑफ
यह अमेजफिट स्मार्ट वॉच सुपर लाइट और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है, जिससे इसे कलाई पर पहनना काफी कंफर्टेबल रहने वाला है। अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच में आपको 100 से भी ज्यादा कलरफुल वॉच फेस ऑप्शन मिलते हैं। वहीं यह अमेजफिट स्मार्टवॉच इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए 1.75" की एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें क्लीयर टेक्स्ट और विजुअल क्वालिटी मिलती है। यह स्मार्टवॉच एडवांस AI फंक्शन के साथ आती है, जिसमें आप पर्सनलाइज शैड्यूलिंग, ट्रेनिंग टार्गेट को सेट करके अपनी फिटनेस जर्नी को आसानी से मॉनिटर कर सकते हैं।
अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को एक्सेस करने के लिए ईजी ब्लूटूथ फंक्शन मिल रहा है। वहीं आप इस स्मार्टवॉच के जरिए अपने फोन का कैमरा और म्यूजिक एप भी कंट्रोल कर सकते हैं। अमेजफिट की यह स्मार्टवॉच मेंटल और फिजिकल मॉनिटर फंक्शन के साथ आती है, जिससे आप हार्ट रेट और स्ट्रैस को मॉनिटर कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में 5 सैटेलाइट पोजिशनिंग फंक्शन और नेविगेशन सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से आप घड़ी में ही रूट ट्रैकिंग कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच 14 दिनों की अल्ट्रा लॉन्ग बैटरी लाइफ और 120 से ज्यादा स्पोर्ट मोड्स के साथ आती है।
स्पेसिफिकेशन
- मॉडल नाम- अमेजफिट एक्टिव
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
- कंपैटिबल डिवाइस- एंड्राइड, आईफोन
- मैटेरियल- स्टेनलेस स्टील
- डिवाइस इंटरफेस- टचस्क्रीन
क्यों खरीदें?
- ईजी मेंटल और फिजिटल एनालिसेस
- अल्ट्रा लॉन्ग बैटरी लाइफ
- कस्टम ट्रेनिंग टैंपलेट्स
- अल्ट्रा लार्ज डिस्प्ले
क्यों ना खरीदें?
- ना लेने का कोई कारण नहीं है।
बेस्ट स्मार्ट वॉचेस को लेकर पूछे जाने वाले कुछ खास सवाल
1. भारत का नंबर 1 स्मार्ट वॉच ब्रांड कौन सा है?
फायर- बोल्ट भारत का नंबर 1 स्मार्टवॉच ब्रांड है, जो रिंग ब्लूटूथ कॉलिंग SpO2 और 1.7" मेटल बॉडी विथ ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, कंटीन्यूअस हार्ट रेट, फुल टच और मल्टीपल वॉच फेस जैसे फीचर्स के साथ आती है।
2. स्मार्ट वॉच की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?
2024 की सर्वश्रेष्ठ स्मार्टवॉच: गूगल, एप्पल, सैमसंग जैसे ब्रांड की स्मार्टवॉच को भारत में काफी पसंद किया जाता है। जो एडवांस फीचर्स, लंबी बैटरी लाइफ और ईजी हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ मिलती हैं।
3. स्मार्ट वॉच की खासियत क्या है?
स्मार्टवॉच एक पहनने योग्य कंप्यूटिंग डिवाइस है जो कलाई घड़ी या अन्य समय मापने वाले उपकरण से काफी मिलती जुलती है। समय बताने के अलावा, कई स्मार्टवॉच ब्लूटूथ -सक्षम हैं। घड़ी एक वायरलेस ब्लूटूथ एडाप्टर बन जाती है जो पहनने वाले के स्मार्टफोन की क्षमताओं को घड़ी तक विस्तारित करने में सक्षम है।
4. स्मार्ट वॉच कितने साल तक चलती है?
सामान्य तौर पर, अच्छी स्मार्टवॉच खराब होने से पहले 3-4 साल तक चल सकती है। अगर यह एक फिटनेस ट्रैकर है तो भारी और कठोर उपयोग के कारण यह 2-3 साल तक चल सकती है।
Image Credits: Freepik
Disclaimer: हर जिंदगी के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों पर गहरी रिसर्च और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यहां उल्लिखित कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। यह भी ध्यान दें, उल्लिखित उत्पादों को उपयोगकर्ता रेटिंग के आधार पर चुना जाता है और हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।