Conjunctivitis Care: आई फ्लू होने का कारण, बचाव और दवाइयां

    Conjunctivitis Care: अपने घर के सदस्यों को लगातार फेल रहे आई फ्लू से अभी बचाएं, यहां मौजूद टिप्स को फॉलो करके वरना हो सकता है ज्यादा नुकसान। 

    Gunjan Mahor
    best eye drops in imdia

    Conjunctivitis Care: आजकल लगतार पिंक आई जिसको कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है बहुत तेजी से फेल रहा है। छोटे बच्चों में खासकर यह दिक्क्त आमतौर पर हो रही है। यह संक्रामक प्रकोप प्रीस्कूलों और खेल के मैदानों में ज्यादातर बच्चों में एक दूसरे से फैल रहा है। लेकिन केवल बच्चों को ही नहीं ये वायरस बड़ों को भी लग सकता है। ऐसे में आपको अपनी और अपने परिवर कि Health Care का ध्यान रखना चाहिए। पिंकआई वायरस के दौरान आंख का सफेद हिंसा पिंक हो जाता है और भीतरी पलकों में सूजन आ जाती है। हालांकि यह एक मामूली संक्रमण है, जिसमें आपको कुछ वक्त के लिए देखने में तकलीफ हो सकती है।   

    अगर आपके बच्चों की आँखों में संक्रमण हो रहा है या फिर आपको उसके लक्षण दिख रहे है, तो आपको यहां मौजूद Conjunctivitis Care को रेगुलर करना शुरू कर देना चाहिए। साथ ही आपको डॉक्टर को दिखाकर उनकी सलाहा जरूर लेनी चाहिए। कुछ प्रकार की गुलाबी आँखें अपने आप ठीक हो जाती हैं, लेकिन अन्य को उपचार की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप यहां मौजूद ड्रॉप्स ट्राई कर सकती हैं, लेकिन इसको इस्तेमाल करने से पहले एकबार डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

    (Disclaimer: यह आर्टिकल किसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट द्वारा नहीं लिखा गया है और हम यह दावा नहीं करते कि इन प्रोडक्ट्स से यहां बताये हुए बीमारी का निवारण होता है। आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।)

    यह भी पढ़े: Best Eye Drops -अपनी आंखों को लगातार फेल रहे वायरल से बचाना है, तो यहां मौजूद ड्रॉप्स को जरूर ट्राई करें

    Conjunctivitis Care: आँखों को रखें स्वस्त पिंक आई को कहे ना 

    संक्रामक पिंकआई सर्दी, कई अलग-अलग तरह के बैक्टीरिया और वायरस के कारण हो सकता है, जिसमें कान में संक्रमण, साइनस संक्रमण और गले में खराश शामिल हैं। ऐसे में इसके इन सभी लक्षणों के दिखते ही यहां मौजूद best eye care drops का इस्तेमाल करना शुरू करें।

    1. ISOTINE PLUS EYE DROP

    अपनी आँखों को प्रोटेक्ट करने के लिए आप इस आई ड्रॉप  का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आई ड्रॉप  100% आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के साथ तैयार की गई है, जो काफी आराम दायक है। इस दवाई को बनाने में चंदन, आमला, अश्वगंधा के साथ पलाश के एक्स्ट्रैक्ट्स का भी मिलाया गया है। 

    isotine best eye drops for youयहां देखें 

    अपने और परिवार में किसी के भी Eye Infection को इस बेस्ट आई ड्रॉप  के इस्तेमाल से काफी कम किया जा सकता है। फिर भी इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। इस आई ड्रॉप को आयुष मिनिस्ट्री द्वारा सर्टिफाइड भी दिया गया है। ISOTINE PLUS EYE DROP Price: Rs 549. 

    और पढ़े: Vitamin C Tablets -खूबसूरत स्किन और आँखों को तेज रखना चाहती हैं, तो इन विटामिन C टेबलेट्स को जरूर ट्राई करें

    2. EyeSpa Eyes Drops

    आंखों का लाल हो जाना और सूज जाना जैसी समस्या आजकल आम हो गई है। ऐसे में अगर आपको पिंक आई की प्रॉब्लम नहीं भी है, तभी आप Conjunctivitis Care कर सकती हैं। इसके लिए आप बिना ज्यादा सोचे यहां मौजूद आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आई ड्राप 10 ml वाली है, जो 5 आई ड्रॉप के पैक में आपको मिल रही है। 

    eye dropsयहां देखें 

    यह आपको पिंक आई जैसे कई तरह के आंख में होने इंफ्केशन से सुरक्षा दे सकती हैं। इस दवाई को आंखों में डालने के बाद आपको जलन, इरिटेशन और सिरदर्द जैसी समस्या ना के बराबर हो जाएगी। यह आंखों को ठंडा और हाइड्रेट करने में भी आपकी मदद करेगा। EyeSpa Eyes Drops Price: Rs 419. 

    3. Jiva Eyes Drops 

    यह बहुत ही काम का आई केयर कॉम्बो है, जिसमें आपको काला चस्मा, गुलाब जल और एक आई ड्रॉप मिल रही है। इसको आप कही भी इस्तेमाल कर आराम पा सकती हैं इसलिए अपने परिवार के हर सदस्य के लिए इसको अभी बुक करें।

    jiva eye dropsयहां देखें 

    यह best eye care drops आपकी आंखों को आराम देते है और आंखों की रोशनी में सुधार करते है। ये जीवा साई केयर कॉम्बो दृष्टि, आंखों की मांसपेशियों को बेहतर बनाने और आपकी आंखों को आराम देने में भी मददगार रहते है। Jiva Eyes Drops Price: Rs 605. 

    4. Sitaram Eyes Drops

    100% आयुर्वेदिक इंग्रेडिएंट से बनाई गई यह काफी सस्ती कंप्लीट हर्बल आई केयर ड्रॉप है, जिसको आप किसी भी तरह के Eye Infection के दौरान ट्राई कर सकती हैं। ये हर्बल आई ड्रॉप किसी भी तरह के साइड इफ़ेक्ट नहीं देने वाली है। लेकिन फिर भी आपको इसको इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए।

    sitarama conjuctivities careयहां देखें 

    इस आई ड्रॉप के उपयोग से आँखों से आंसू के द्वारा आई कि साफ में मदद मिलती है। यह आंखों को हेल्दी बनाए रखने में भी काफी मददगार रहते है। इस आई ड्राप ब्रैंड के अनुसार, इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल डायरेक्ट ड्रॉपर की मदद लेनी चाहिए। Sitaram Eyes Drops Price: Rs 225. 

    5. Clear Eyes Drops

    अगर आई रेडनेस और आई इंफेक्शन जैसे लक्षण दिख रहे है, तो उसको कम करने के लिए आपको यह आई ड्रॉप जरूर ट्राई करनी चाहिए। यह आई ड्रॉप काफी मददगार मानी जाती है। इस best eye care drops को अब तक 1000 से ज्यादा यूजर्स ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी गई है।

    clear pink eye drops यहां देखें 

    इसके एक रेगुलर इस्तेमाल से आपको पिंक आई जैसे इन्फेक्शन से सुरक्षा मिल सकती है। इस कंपनी के हिसाब से यह आई ड्रॉप को इस्तेमाल करने में सुरक्षित है। ये ड्रायनेस और जलन को भी कम कर सकती है। यह आई ड्राप 0.2 द्रव औंस की है, जो आंखों की विभिन्न प्रकार की जलन से राहत प्रदान करती है। Clear Eyes Drops Price: Rs 597.

    Image Credit: Pixel 

    (Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।) 

    FAQ

    • मैं अपनी आँख के Conjunctivitis Care कैसे करूँ?

      आई इन्फेक्शन का इलाज एंटीबायोटिक आई ड्रॉप या मलहम और कंप्रेस से किया जा सकता है।
    • आँखों में pink eye कितने समय तक रह सकता है?

      वायरल आई इन्फेक्शन अधिकतर कम ही होता हैं। लेकिन कभी-कभी यह संक्रमण आमतौर पर बिना इलाज और बिना किसी दीर्घकालिक परिणाम के 7 से 14 दिनों में ठीक हो सकता है।
    • क्या Eye Infection हानिकारक है?

      नेत्र संक्रमण, जैसे कि एंडोफथालमिटिस, गंभीर हैं और संभावित रूप से दृष्टि की स्थायी हानि का कारण बन सकता हैं।
    • मैं घर पर अपनी आंखों की Conjunctivitis Care कैसे सकता हूं?

      टी बैग, हनी आई ड्रॉप्स, सेलाइन सॉल्यूशन, आईब्राइट का उपयोग करके आंखों के संक्रमण के लक्षणों को कम किया जा सकता है।