Summer Season 2023: घर को ठंडा कैसे रखें इस सवाल का जवाब हर कोई गर्मी का मौसम शुरू होते ही सर्च करना शुरू कर देता है। हम सब ये तो जानते ही हैं कि एसी, एयर कूलर जैसी चीजें इस तपती गर्मी को काटने का एकमात्र सहारा हैं, लेकिन अगर आपका इनको खरीदने का बजट न हो तब आप Summer Season में अपने घर को ठंडा कैसे रख सकते हैं इस बात का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं।
गर्मियों में घर को कैसे ठंडा रखा जाए, यह जानना अधिक से अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। इस मौसम में घर जब अत्यधिक गर्म हो जाता है और तापमान अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाता है तब अपना सपनों का आशियाना ही आपको बेकार लगने लगता है। ऐसे में Summer Season शुरू होते ही आप ये तो जरूर जानना चाहेंगे कि अपने घर को जल्दी से ठंडा कैसे करें? आपके इस सवाल को ध्यान में रखते हुए ही हमने आपके लिए तैयार की है एक ऐसी लिस्ट जो आपको इस मौसम से बचने के 5 तरीकों के बारे में बताती है।
Summer Season 2023: गर्मी में इन 5 तरीकों से रखें घर को ठंडा
पूरे घर के तापमान को कम करने के लिए हम न जाने क्या कुछ नहीं करते हैं? लेकिन किसी न किसी कमी के चलते इस टास्क को पूरा करने में असक्षम रहें जाते हैं। वहीं हम आपके लिए आज ऐसे 5 तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से इस Summer Season आप अपने घर के अलग-अलग कमरों को आसानी से ठंडा कर पाएंगे। इसके साथ ही इन तरीकों को अपना कर आपको अपने घर में काफी बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
ताजी हवा को अंदर आने दें
रोज सुबह, शाम अपने घर के कमरों की खिड़की खोल दें, लेकिन ऐसा करते वक्त बाहर और अंदर के तापमान को एक बार चैक कर लें। वहीं खिड़की खोलने से आपके घर के अंदर ठंडी और फ्रेश हवा आएगी। इसके साथ ही अपने कमरे को ठंडा करने के अलावा अगर आप रूम का भी लुक बदलना चाहते हैं तो इन Best Window Curtains का चयन करके रूम डेकोर को चेंज कर सकते हैं।
Cloth Fusion Window Curtains
Homefab India Window Curtains
पंखे की मदद से करें कमरे को ठंडा
कमरे को ठंडा करने के लिए आपके पास दो पंखे होने चाहिए। वहीं एक पंखा आपके कमरे की छत्त को ठंडा करने का काम करता है तो दूसरे पंखे की मदद से आप बाहर की हवा की मदद से कमरे को कूल कर सकते हैं। ध्यान रहें आपका दूसरा पंखा खिड़की के पास होना चाहिए। ऐसा करने से आपके रूम में आसानी से ठंडी और फ्रेश हवा आ जाती है। एक पंखा आपके घर के चारों ओर ठंडी हवा को धक्का देगा तो वहीं दूसरा खुली खिड़की की मदद से गर्म हवा को बाहर धकेलने का काम करेगा। इस Summer Season में अगर आप अपने घर के लिए एक Best Ceiling Fan देख रहे हैं तो आप नीचे दिए गए प्रोडक्ट्स पर ध्यान दे सकते हैं।
Bajaj Ceiling Fan
Crompton Ceiling Fan![summer season 2023]()
घर के अंदर थर्मल ब्लाइंड का प्रयोग करें
तेज सूर्य कि किरणों के चलते हमारा कमरा और घर तपने लगता है। ऐसे में अपने कमरे को इस Summer Season ठंडा रखने के लिए आप थर्मल ब्लाइंड का सहारा ले सकते हैं। इनकी मदद से आपके घर में तेज धूप की किरणें आपके रूम में प्रवेश नहीं करेंगी। इसके साथ ही यह आपके घर के लुक को भी बदलने का काम करते हैं। वहीं अपने घर के लिए आप यहां बताए गए Thermal Blinds में से भी किसी बढ़िया प्रोडक्ट का भी चुनाव कर सकते हैं।
LUCKUP Thermal Blinds![summer season 2023]()
घर में लार्ज एप्लाइंस का प्रयोग कम करें
घर को अगर ठंडा रखना चाहते हैं तो इस बात को जरूर ध्यान रखें कि आप कम से कम लार्ज एप्लाइंस का उपयोग कर रहे हैं। सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स का उपयोग करें जिनकी बहुत ज्यादा जरूरत है जैसे कि फ्रिज, एसी। वहीं आप Summer Season में माइक्रोवेव जैसे एप्लाइंस का यूज कम कर सकते हैं और घर को ठंडा रख सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप अपने घर के लिए इस गर्मी के मौसम में एक Best Refrigerators In India देख रहे हैं तो हमने आपके लिए कुछ प्रोडक्ट लिस्ट किए हैं जिनपर आप एक नज़र डाल सकते हैं। ये बिजली की कम खपत करने के साथ आपके खाने को फ्रेश रखते हैं।
Samsung Refrigerator
LG Refrigerator
एसी का सोच-समझकर इस्तेमाल करें
बढ़ते तापमान से बचने के लिए सबसे बढ़िया तरीका होता है एसी का इस्तेमाल करना। लेकिन क्या आप जानते हैं यह आपके घर को ठंडा करने के साथ-साथ उसको गर्म करने का भी काम करता है। दरअसल हमको पता भी नहीं होता है और हमारा एसी ऑन होने के साथ ही हीटिंग भी चालू कर देता है। इस काम से बचने के लिए हमेशा अपने एसी की दो बार जांच करें। आपको इस बात का फैसला करना होगा कि आप अपने एसी का इस्तेमाल कैसे और कितनी देर तक के लिए कर रहे हैं। वहीं अगर आप अपने घर के लिए Best AC In India देख रहे हैं तो आप नीचे बताए गए प्रोडक्ट्स से भी इनका चयन कर सकते हैं।
Llyod AC
Voltas AC
FAQ: Summer Season 2023 के बारे में सबसे ज्यादा पूछे गए सवाल
1. Summer Season 2023 में गर्मी में कितने दिन हैं?
लीप वर्ष में सर्दियों के लिए 90 दिन (लीप वर्ष में 91 दिन), वसंत के लिए 92 दिन तय की जाती है। और गर्मी, और शरद ऋतु के लिए 91 दिन।
2. Summer Season कौन-से हैं?
उत्तरी हेमीस्फेयर में जून, जुलाई और अगस्त और दक्षिणी हेमीस्फेयर में दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने।
3. Summer Season 2023 में कमरे को ठंडा करने के लिए क्या करें?
इस मौसम में कमरे को ठंडा रखने के लिए कमरे की रोज-सुबह शाम खिड़की खोल दें। इसके साथ ही छत पर पानी डालने और थर्मल ब्लाइंड का इस्तेमाल करने से भी आपका कमरा ठंडा होता है।
4. बिना पंखे के मैं अपने कमरे को कैसे ठंडा कर सकता हूं?
इस Summer Season में आप कमरे की खिड़की खोल कर भी और ताजी हवा को अंदर आने देने के साथ अपने रूम को ठंडा कर सकते हैं।
5. मैं गर्मियों में बिना एसी के अपने घर को कैसे ठंडा कर सकता हूँ?
अगर आप इस Summer Season 2023 में बिना एसी की मदद से घर को ठंडा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लार्ज एप्लाइंस का कम प्रयोग करना होगा। इसके साथ ही थर्मल ब्लाइंड भी कमरे को ठंडा करने का काम करते हैं।
6. मैं अपने घर को प्राकृतिक रूप से कैसे ठंडा कर सकता हूँ?
शाम के समय विंडो और गेट ओपन करें, कमरे के पंखों को चलने दें और लार्ज एप्लाइंस का कम प्रयोग करने से आप इस Summer Season में अपना घर प्राकृतिक रूप से ठंडा रख सकते हैं।
Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।