क्या आपको भी अपने घर के किचन के लिए एक अच्छी सी चिमनी खरीदनी हैं लेकिन मार्केट में मिलने वाले इतने सारे ऑप्शन्स के बीच कन्फ्यूज़ हैं? चिंता की कोई बात ही नहीं है क्योंकि लिवप्योर ब्रैंड की चिमनी आपके रसोईघर को साफ व हाईजीनिक रखने में मदद करेंगी साथ ही इनका दाम बजट में भी आसानी से फिट होगा।
लिवप्योर ब्रैंड की ये चिमनी ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न हर तरह के किचन में आसानी से फिट की जा सकती हैं और साथ ही इन्हें मेंटेन करना भी काफी आसान है। ये चिमनी आपके किचन में उठने वाले धुएं व गंध को फैलने से रोकेंगी और इनके साथ आप डीप फ्रायिंग, ग्रिलिंग और तड़का लगाने जैसे काम आसानी से कर सकेंगे।
किचन को मिलेगा मॉडर्न व स्टाइलिश लुक लिवप्योर चिमनी के साथ
लिवप्योर ब्रैंड की इन चिमनियों की खास बात यह भी है कि इनकी डिजाइन व लुक्स काफी मॉडर्न व स्टाइलिश है जिनके साथ आपके किचन को भी एक एस्थेटिक लुक मिलेगा। अलग-अलग साइज व सक्शन कपैसिटी के साथ आने वाली ये चिमनियां आपके किचन को साफ रखने के साथ-साथ हाईजीनिक बनाए रखने में मदद करेंगी। अगर आप भी एक हाई क्वॉलिटी की चिमनी ढूंढ रहे हैं तो लिवप्योर ब्रैंड के इन ऑप्शन्स को देख सकते हैं।
लिवप्योर चिमनी |
कीमत |
Livpure Fenix Filterless Kitchen Chimney | ₹8,990 |
Livpure Avian Auto Clean Kitchen Chimney | ₹12,499 |
Livpure Emerald-Neo Filterless Kitchen Chimney | ₹13,999 |
Livpure Shield Baffle Filter Kitchen Chimney | ₹6,490 |
Livpure Astor Filterless Auto Clean Kitchen Chimney | ₹9,769 |
1. Livpure Fenix Filterless Kitchen Chimney
लिवप्योर ब्रैंड की यह किचन चिमनी ‘T’ शेप वाली है जिसका साइज 90 सेंटीमीटर है। 1400 m3/hr की मैक्सिमम सक्शन कपैसिटी के साथ आने वाली यह किचन चिमनी आसानी से रसोई घर से धुंए, गंध और तेल की झांस को खत्म करेगी और अच्छा वैंटिलेशन बनाए रखेगी। फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी वाली इस चिमनी फॉर किचन को मेंटेन करना भी काफी आसान है जो एयर फ्लो को बनाए रखती है और लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस देती है। मोशन सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इस लिवप्योर चिमनी को आप हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट कर पाएंगे और यह कुकिंग को खुद से ही डिटेक्ट करके ऑपरेशन स्टार्ट कर देती है। इस लिवप्योर चिमनी में आपको LED लैंप भी मिलेगा जो आपको कुकिंग एरिया में अच्छी खासी लाइट देगा साथ ही इसे आप नाइट लाइट की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। थर्मल ऑटोक्लीन फंक्शन के साथ आने वाली इस बढ़िया चिमनी को मेंटेन करने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी और यह काफी ड्यूरेबल क्वॉलिटी की है। इस चिमनी को साफ करना काफी आसान है और यह बिजली की भी बचत करेगी। इसका नॉइज लेवल 58db है और यह 3 स्पीड्स पर ऑपरेट होती है।
2. Livpure Avian Auto Clean Kitchen Chimney
90 सेंटीमीटर साइज वाली यह लिवप्योर चिमनी फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी वाली है जिसकी सक्शन कपैसिटी 1450 m3/hr की है। इस चिमनी फॉर किचन का फिनिश टाइप पॉलिश और कलर ब्लैक है। टच कंट्रोल पैनल के साथ आने वाली इस ऑटोक्लीन चिमनी में आपक मोशन सेंसर टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसके साथ आप अपने हाथ के मूवमेंट से इसे ऑन व ऑफ करने के अलावा इसकी स्पीड को भी बढ़ा सकेंगे। लिव्प्योर ब्रैंड की यह चिमनी आपके किचन से धुंए व गंध को हटाने के साथ-साथ स्लैब व दीवारों पर पढ़ने वाले तेल व ग्रीस के दागों को भी कम करेगी। यह फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी वाली चिमनी है जिसे मेंटेन करना काफी आसान है और इसका नॉइज लेवल 58 dB है। इस लिवप्योर चिमनी को माइल्ड स्टील व ग्लास मटेरियल से बनाया गया है। कर्वड ग्लास शेप वाली इस किचन चिमनी में आपको ड्यूअल LED लैंप मिलेगा जो आपके कुकिंग एरिया को लाइट-अप कर देंगे और इनकी रोशनी में आसानी से खाना भी बनाया जा सकता है। यह लैंप किचन को एक एस्थेटिक लुक देने के साथ-साथ नाइट लैंप की तरह भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 220 Volts वोल्टेज पर ऑपरेट होने वाली इस बढ़िया क्वॉलिटी की चिमनी को 3 स्पीड पर ऑपरेट किया जा सकता है और इसकी फ्रिक्वेंसी 60 Hz है।
3. Livpure Emerald-Neo Filterless Kitchen Chimney
स्लांट शेप वाली इस लिवप्योर चिमनी की सक्शन कपैसिटी 1400 m3/hr की है जो आपके रसोई घर से बटन दबाते ही धुंए, गंध व झांस को आसानी से बाहर कर देगी और इसे आप आसानी से मॉड्यूलर व ट्रेडिशनल दोनों तरह के किचन में फिट कर सकते हैं। 90 सेंटीमीटर हाइट वाली इस चिमनी फॉर किचन में आपको फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसे बिना किसी झंझट के साथ मेंटेन किया जा सकता है और यह ऑइल कलेक्टर के साथ आती है जिसे आप निकालकर हाथ से ही साफ कर सकेंगे। लिवप्योर की इसके साथ आपके किचन में बढ़िया वेंटीलेशन रहेगा और आप वहां खड़े होकर आसानी से कुकिंग कर सकेंगे। पेंटेड टाइप के साथ फिनिश वाली इस ब्लैक कलर की बढ़िया चिमनी का नॉइज़ लेवल 58 dB और वोल्टेज 220 Volts है। मोशन सेंसर टेक्नोलॉजी वाली इस लिवप्योर चिमनी को आप अपने हाथ के मूवमेंट से ऑपरेट कर सकेंगे साथ ही इसमें आपको टच कंट्रोल पैनल भी मिलेगा। 3 स्पीड कंट्रोल्स के साथ आने वाली इस चिमनी फॉर किचन को आप कुकिंग मेथड के हिसाब से आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे और इसमें आपको ड्यूअल LED लैंप भी मिलेंगे जिनकी रोशनी में कुकिंग करने के साथ-साथ आप इन्हें नाइट लाइट की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह लिवप्योर चिमनी मेंटेन करने में भी काफी आसान है और यह अपने स्टाइलिश लुक से आपके किचन को भी एक क्लासी लुक देगी।
4. Livpure Shield Baffle Filter Kitchen Chimney
लिवप्योर ब्रैंड की यह ‘T’ शेप चिमनी 60 सेंटीमीटर साइज वाली है जिसकी सक्शन कपैसिटी 1100 m3/hr की है जो आपके किचन से धुंए व गंध को हटाते हुए वहां अच्छा वैंटिलेशन मेंटेन करती है और कुकिंग एक्सपीरियंस को भी बढ़िय बनाती है। पुश बटन कंट्रोल्स के साथ आने वाली इस चिमनी फॉर किचन में आपको 3 स्पीड्स मिलेंगी और इसे इंस्टॉल व इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। लिवप्योर की इसके बटन्स के ऑपरेशन को आप अपनी सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकेंगे। इस चिमनी का नॉइज लेवल 58 dB और वोल्टेज 220 Volts है। ड्यूअल LED लैंप के साथ आने वाली यह बढ़िया चिमनी काफी एनर्जी एफिशिएंट भी है। यह लिवप्योर चिमनी बैफल फिल्टर के साथ आती है जो ग्रीस, ऑइल और हवा में उड़ेन वाले अन्य पार्टिकल्स को आसानी से ट्रैप कर लेते हैं। इस चिमनी के फिल्टर काफी ड्यूरेबल क्वॉलिटी के हैं जिन्हें आप आसानी से हाथ से ये डिशवॉशर में भी धो सकेंगे। ड्यूरेबल क्वॉलिटी वाले ये फिल्टर चिमनी की परफॉर्मेंस को लॉन्ग लास्टिंग बनाते हैं और यह आपके लिए एक बहुत अच्छी चॉइस साबित होगी।
5. Livpure Astor Filterless Auto Clean Kitchen Chimney
यह 60 सेंटीमीटर साइज वाली लिवप्योर चिमनी 1250 m3/hr की सक्शन कपैसिटी के साथ आती है जिसके साथ आप टेस्टी व हेल्दी खाना बिना धुंए व गंध के बना सकेंगे और अपके घर वालों की हेल्थ भी सही रहेगी। फिल्टरलेस टेक्नोलॉजी वाली इस किचन चिमनी के साथ आपको आसान मेंटेनेंस और बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव होगा जो आपके कुकिंग स्पेस को हाईजीनिक बनाने में भी मदद करेगी और इससे आपका रसोई घर वैंटीलेटेड रहेगा। मोशन सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इस लिवप्योर चिमनी को आप हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट कर पाएंगे और यह कुकिंग को खुद से ही डिटेक्ट करके ऑपरेशन स्टार्ट कर सकती है। थर्मल ऑटो क्लीन टेक्नोलॉजी वाली इस लिवप्योर चिमनी फॉर किचन मेंटेन करने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी और यह काफी ड्यूरेबल क्वॉलिटी की है। ड्यूअल LED लैंप के साथ आने वाली चिमनी फॉर किचन पॉलिश्ड फिनिश टाइप वाली है जिसक एलिगेंट डिजाइन आपके किचन को एक मॉडर्न फील देगी। अगर हम बात करें Chimney Price की तो ₹9,769 में मिलने वाली इस लिवप्योर चिमनी का नॉइज लेवल 58 dB है और यह 220 Volts के वोल्टेज के साथ 4 स्पीड्स पर ऑपरेट हो सकती है। वॉल माउंटिंग टाइप वाली इस चिमनी फॉर किचन को आप मॉड्यूलर या ट्रेडिशनल दोनों ही किचन में इंस्टॉल कर सकेंगे।
Image Credit: Pinterest
FAQs: लिवप्योर चिमनी फॉर किचन को लेकर पूछे जाने वाले सवाल
1. क्या चिमनी के लिए लिवप्योर एक अच्छी ब्रैंड है?
अगर आप हाई क्वॉलिटी वाली चिमनी खरीदना चाहते हैं जिसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी हो और जिसे मेंटेन करना भी काफी असान हो तो लिवप्योर चिमनी आफके लिए काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा।
2. लिवप्योर के पास कौनसी साइज की चिमनी मिलेंगी?
लिवप्योर चिमनी आपको 60 सेटीमीटर और 90 सेंटीमीटर साइज के ऑप्शन्स मिल जाएंगे जो किचन से धुंए व गंध को हटाते हुए उसमें अच्छा वेंटीलेशन मेंटेन करेंगी।
3. लिवप्योर चिमनी की प्राइस रेंज क्या है?
अगर हम बात करें कीमत की तो लिवप्योर चिमनी फॉर किचन आपको ₹6,500-₹12,000 के बजट में आसानी से मिल जाएंगी।
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।