नवजात शिशु को मसाज देने से स्किन हेल्दी रहती है। साथ ही बच्चे के ग्रोथ के लिए भी यह बहुत जरूरी है। लेकिन, बच्चे को मसाज देने के लिए तेल कौन सा सही रहेगा अक्सर यह सवाल पेरेंट्स को परेशान करता है। खासकर सर्दी के मौसम में बच्चे के स्किन को ड्राइनेस से बचाना चुनौतीपूर्ण होता है।
अगर आप भी बच्चे के लिए बेस्ट मसाज ऑयल को लेकर कंफ्यूज हैं, तो हमारे बताए गए विकल्प देख लें। टॉप ब्रांड्स के सेटाफिल, जॉनसन बेबी, हिमाल्या से से लेकर तमाम ऑयल बेस्ट रहेंगे। Baby Care के लिए नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स से तैयार किया गए इन मसाज ऑयल पर आप भरोसा कर सकते हैं। विटामिन ई, एलोवेरा की गुडनेस त्वचा को गहराई से पोषण देकर इसे स्वस्थ रखेगी।
मसाज ऑयल जो रखेंगे बेबी स्किन को सुपर सॉफ्ट और ग्लोइंग
पैराबिन फ्री बेबी मसाज ऑयल बच्चे के स्किन के लिए काफी अच्छा है। नेचुरल ऑयल त्वचा को ड्राई होने से बचाती है। इससे आप बेबी को बाथ से पहले इन Massage Oil से डेली मसाज देंगे, तो स्किन सर्दियों में भी ग्लोइंग और सॉफ्ट बनी रहेगी। जॉनसन बेबी, मैट बेबी जैसे ब्रांड्स के यह ऑयल डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड हैं, जो इन्हें बेबी स्किन के लिए एक दम सेफ बनाता है।
बेबी मसाज ऑयल | प्राइस |
Cetaphil Baby Massage Oil | ₹1,368 |
Johnsons Baby Oil 414ml | ₹1,863 |
Himalaya Baby Massage Oil | ₹1,018 |
Forest Essentials Dasapushpadi Baby Massage Oil | ₹1,895 |
Maate Baby Massage Oil | ₹1,680 |
1. Cetaphil Baby Massage Oil-24% ऑफ
टॉप ब्रांड सेटाफिल का यह बेबी मसाज ऑयल बच्चों के लिए बेस्ट है। 200ml का इस दो पैक ऑयल को बेबी बॉय, गर्ल दोनों के लिए यूज किया जा सकता है। बच्चे के फेस और बॉडी दोनों जगह आप इस मसाज ऑयल को अप्लाई कर सकेंगे। डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड बेस्ट ऑयल में शिया बटर, विटामिन ए की रिचनेस है। वहीं, बेस्ट सेटाफिल मसाल ऑयल पैराबिन फ्री है। साथ ही जेंटल सेंट वाला यह ऑयल हाइपोएलर्जेनिक भी है। बेबी के स्किन को ड्राईनेस से बचाने के लिए आप बेबी Body Massage Oil से डेली मसाज करें। सेटाफिल बेबी मसाज ऑयल का दाम ₹1,368 दिया गया है।
2. Johnsons Baby Oil 414ml-63% ऑफ
न्यू बॉर्न बेबी को ऑयल मसाज देना बेहद जरूरी होता है। इससे नवजात शिशु के त्वचा का रूखापन दूर होता है। आप अपने बच्चे के लिए जॉनसन बेबी ऑयल ले सकती हैं। इसमें विटामिन ई, मॉइस्चराइजिंग गुण हैं, स्किन को सुपर सॉफ्ट और हाइड्रेटे रखेंगे। 399 g के इस पैक को लॉन्ग यूज के लिए कूल-ड्राई प्लेस में स्टोर करने की जरूरत होगी।
डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड बेस्ट बॉडी मसाज ऑयल हाइपोएलर्जेनिक है, जिसे शिशु की त्वचा पर मसाज करना सेफ रहेगा। वहीं, एलोवेरा एनरिच Johnson's Baby मसाज ऑयल बेबी के स्किन को रूखेपन से बचाने में सहायक होगा। जॉनसन बेबी ऑयल का दाम ₹1,863 दिया गया है।3. Himalaya Baby Massage Oil-31% ऑफ
टॉप ब्रांड हिमालया के बेबी केयर प्रोडक्ट्स काफी अच्छे होते हैं। इसी तरह से यह मसाज ऑयल भी शिशु की त्वचा के लिए बेस्ट रहेगा। 500ml के ऑयल पैक के साथ आपको एक डायपर पैक भी दिया गया है। मिनरल ऑयल, एनिमल फैट फ्री यह ऑयल बेबी को रैश, एलर्जी से बचाता है। क्लिनिकली टेस्टेड ऑयल हर तरह के स्किन टाइप के लिए सूटेबल है। हर्ब बेस ऑयल, बच्चे के स्किन को नरिश करके उनके विकास में मदद करता है। अगर आप यह Himalaya Oil बच्चे को नहलाने से दो घंटे पहले लगाएंगे तो ज्यादा फायदेमंद रहेगा। डेली यूज वाले इस हिमाल्या मसाज ऑयल का दाम ₹1,018 दिया गया है।
और पढ़ें: नन्हा मुन्ना होगा तंदुरुस्त बेस्ट Baby Milk Powder से बढ़ेगी इम्यूनिटी और स्वाद
4. Forest Essentials Dasapushpadi Baby Massage Oil
आर्यूवेदिक सेंट टाइप फॉरेस्ट एसेंशियल बेबी ऑयल काफी अच्छा है। 200ml का बेस्ट बेबी ऑयल शिशु के स्किन को इन्फेक्शन से प्रोटेक्ट करता है। वहीं, इसमें कुमुड, लिक्यूराइज भी है, जो त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में सहायक है। डीप मॉइश्चराइजेशन देने वाले Infant Massage Oil में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज हैं।
वहीं, प्योर-फ्रेश और ऑर्गेनिक फ्रूट्स को कोल्ड प्रेस करके एक्सट्रैक्ट किया गया ऑयल बेबी के लिए एकदम सेफ रहेगा। इस ऑयल से बेबी को डेली मसाज देकर 20-30 मिनट छोड़ देंगे, तो यह शिशु को काफी मजबूती देगा। अगर बात प्राइस की करें, तो बेबी मसाज ऑयल ₹1,895 का है।5. Maate Baby Massage Oil-20% ऑफ
यह बेबी मसाज ऑयल आयुर्वेदिक है, जिसे हर्ब और प्लांट एक्सट्रैक्ट से तैयार किया गया है। वहीं, बेस्ट ऑयल में तमाम नेचुरल एसेंशियल जैसे- बोन मिनिरलाइजेशन, डेंसिटी और स्ट्रेंथ हैं जो हड्डियों को मजबूती देते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेट Body Massage Oil वीगन भी है, जो मॉइश्चर लॉक करके बेबी स्किन को ड्राइनेस से बचाता है। लाइटवेट, नॉन ग्रीसी ऑयल डेली यूज के लिए परफेक्ट है। 500g के दो पैक जो आप बेबी बॉय, गर्ल दोनों के लिए यूज कर सकते हैं। खास बात यह है कि तेल में एडेड कलर या फिर फ्रेगरेंस नहीं हैं। अगर बात प्राइस की करें, तो यह ऑयल आपको ₹1,680 दाम में मिल जाएगा।
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।