आज चंद्रमा मेष राशि से निकलकर शाम 05:30 बजे वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। भरनी नक्षत्र का प्रभाव सुबह 11:58 बजे तक रहेगा, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र। पंचमी तिथि 09:58 AM तक और फिर षष्ठी। व्याघात योग दोपहर 01:44 PM तक और फिर हर्षण योग। किसी बात को लेकर असमंजस रहा होगा, लेकिन आज दिल और दिमाग एक साथ काम करेंगे। अपने निर्णय को लेकर आज कोई उलझन नहीं होगी, और न ही कोई बहाना चलेगा। दूसरों के कहे या दबाव में आकर योजना न बदलें, अपना प्लान बिना हिचक पूरा करें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाएं आज अपने पुराने प्रेम संबंध की कोई तस्वीर या निशानी सामने आने पर भावुक हो जाएंगी, जिससे वर्तमान रिश्ते पर असर पड़ सकता है। आप तय करेंगी कि उस बीते अतीत को अब पूरी तरह पीछे छोड़ना है। अविवाहित महिलाएं भी पुराने प्रेम को लेकर किसी नए व्यक्ति के सामने असहज महसूस करेंगी। जब तक आप अंदर से पूरी तरह मुक्त नहीं होंगी, तब तक नया रिश्ता कंप्लीट नहीं होगा।
कन्या राशि की महिलाएं ऑफिस या व्यापार में आज निर्णय लेने से पहले अपने पुराने रिकॉर्ड या आंकड़ों की समीक्षा करें। नए विकल्प आकर्षक लग सकते हैं लेकिन पिछली सीख को नज़रअंदाज़ न करें। निर्णय में तथ्यों को स्थान दें, भावुक रुझानों को नहीं। छात्राएं अपने पुराने प्रश्नपत्र या गलतियाँ निकालें और उनका विश्लेषण करें। पुराने अनुभवों को सामने रखकर आगे की दिशा तय करें, तभी मेहनत का असल परिणाम मिलेगा।
कन्या राशि की महिलाएं आज किसी पुराने निवेश का रिटर्न प्राप्त करेंगी। सुबह का समय भुगतान या ट्रांसफर की प्रक्रिया में लगाएंगी जबकि दोपहर बाद आपको रकम मिलने की खुशी होगी। शाम को परिवार के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगी। आज धैर्य से किया गया इंतजार आर्थिक मजबूती लायेगा। आने वाले समय में आप इस राशि का उपयोग किसी सुरक्षित निवेश में करने का निर्णय लेंगी जिससे स्थिरता और सुरक्षा बनी रहेगी।
कन्या राशि की महिलाओं को आज पैरों के पिछले हिस्से में ऐंठन रह सकती है, खासकर सुबह उठते ही सीढ़ी चढ़ने में तकलीफ महसूस होगी। पैरों में ब्लड फ्लो ठीक रखने के लिए दिन में पानी का सेवन अधिक करें और आलू, चावल या शक्कर से बनी चीजें कम लें। एक्सरसाइज़ में टांगों को ऊपर उठाकर कुछ सेकंड रोकने वाली क्रिया करें। बहुत देर तक बिस्तर पर पैर मोड़कर बैठने से भी परेशानी बढ़ सकती है।
आज कन्या राशि की महिलाएं तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाकर "ॐ विष्णवे नमः" का जाप करें। इससे ग्रह बाधा और मानसिक तनाव में राहत मिलेगी। लकी रंग हरा रहेगा। लकी नंबर रहेगा 4।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।