Diwali Vastu Tips: इस दिवाली वास्तु के ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत, आप भी जरूर आजमाएं

वास्तु शास्त्र आपके घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मान्यता है कि दिवाली के शुभ अवसर पर यदि कुछ विशेष वास्तु उपायों को अपनाया जाए, तो न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि धन-वैभव और सुख-शांति भी बनी रहती है।  
Vastu tips for Diwali

रोशनी का पर्व दिवाली हमारे जीवन में खुशी, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाता है। इस अवसर पर लोग घर को रोशनी और दीयों से जगमगाते हैं और माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं। यूं कहा जाए कि दिवाली का पर्व न केवल रोशनी और खुशियों का प्रतीक है, बल्कि इसे जीवन में समृद्धि, सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा लाने का एक शुभ अवसर भी माना जाता है। इस दिन लोग घर की सफाई से लेकर सही पूजन तक हर एक रीति-रिवाज और परंपरा का पालन करते हैं जिससे घर में धन, वैभव और अच्छे भाग्य का वास हो।

ऐसा माना जाता है कि अगर आप दिवाली पर कुछ सरल वास्तु उपायों का पालन करेंगे तो आपकी किस्मत में बदल सकती है। यही नहीं वास्तु के ये सरल उपाय आपके घर में धन को आकर्षित करने के साथ सकारात्मक ऊर्जा लाने में भी मदद करते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही दिशा, सजावट और पूजा-विधि न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है बल्कि धन के आगमन और सौभाग्य को भी आकर्षित करती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें दिवाली में आजमाए जाने वाले कुछ आसान वास्तु उपायों के बारे में जो आपके जीवन को बदल सकते हैं।

घर के मुख्य द्वार को वास्तु के अनुसार सजाएं

Decorate main door as per vastu

मुख्य प्रवेश द्वार को वास्तु में जो सकारात्मक ऊर्जा और अवसरों के प्रवेश द्वार के रूप में देखा जाता है। इसके लिए आप दिवाली पर घर के मुख्य द्वार को अच्छी तरह से साफ करें और इसे रंगोली और फूलों से सजाएं।

मुख्य द्वार पर आप अच्छी रोशनी भी करनी जरूरी है। ऐसा माना जाता है कि घर का मुख्य द्वार साफ़-सुथरा होने पर दिवाली के दिन इस स्थान से आता लक्ष्मी का प्रवेश घर के भीतर होता है। जल्द ही भाग्योदय के लिए आप प्रवेश द्वार पर माता लक्ष्मी के चरण स्थापित कर सकती हैं। इसके साथ ही, किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए यदि आप घर के मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों या गेंदे के फूलों का तोरण लगाएं तो घर के सभी वास्तु दोष दूर होते हैं। यही नहीं यदि आप संध्या काल में दिवाली महोत्सव के सभी दिनों में मुख्य द्वार पर दीपक रखती हैं तो आपके लिए बहुत शुभ फलदायी माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Diwali Kab Hai 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब मनाई जाएगी दिवाली? जानें लक्ष्मी-गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व

दीयों और लाइटों का स्थान वास्तु के अनुसार ठीक रखें

Deeya lit as per vastu

दिवाली उत्सव में प्रकाश का विशेष महत्व होता है, कोई भी प्रकाश इस दिन अंधेरे और नकारात्मकता पर जीत का प्रतिनिधित्व करता है। वास्तु के अनुसार, दिवाली के दिन सही ढंग से रखे गए दीये धन और अच्छी ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको दीये रखने के लिए सही स्थान का चुनाव भी करना चाहिए।

किसी भी तरह की आर्थिक ऊर्जा को मजबूत करने के लिए आप घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में दीये रखें। रिश्तों में सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए उत्तर पूर्व दिशा में एक दीया जरूर जलाएं। किसी भी तरह का वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में पंचमुखी दीया रखें।

इसे जरूर पढ़ें:Diwali 2024: दिवाली की कौड़ी को किन स्थानों पर रखना माना जाता है शुभ?

दिवाली के दिन घर में वास्तु से जुड़ी चीजें रखें

कुछ क्रिस्टल और वास्तु से जुड़े तत्व दिवाली के दौरान घर में धन को आकर्षित कर सकते हैं और ऊर्जा को संतुलित कर सकते हैं। किस भी तरह के धन लाभ के लिए आप घर के दक्षिण-पूर्व कोने में सिट्रीन क्रिस्टल रखें। घर की समृद्धि के लिए अपने पूजा कक्ष में श्री यंत्र जरूर रखें। करियर में वृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करने के लिए घर के उत्तरी क्षेत्र में विंड चाइम लटकाएं। यही नहीं किसी भी तरह के सपनों को पूजा करने के लिए मुख्य द्वार पर ड्रीम कैचर लगाएं।

माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा का सही स्थान चुनें

where to place lakshmi ganesh as per vastu

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा करना धन और बुद्धि के लिए जरूरी माना जाता है। वास्तु के अनुसार, पूजा के दौरान देवताओं की मूर्तियों को सही तरीके और स्थान ओर रखने से आपको इसके बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। किसी भी पूजा के पूर्ण लाभ के लिए आपको घर में मंदिर की स्थापना उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में करनी चाहिए।

ध्यान रखें कि पूजा के समय लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों या चित्रोंका मुख पश्चिम या पूर्व की ओर हो और पूजा करने वाले व्यक्ति को पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए। यदि आप लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति स्थापित कर रही हैं तो लक्ष्मी जी को हमेशा गणपति के दाहिनी तरफ स्थापित करना चाहिए। यदि आप पूजा की थाली में चांदी का सिक्का रखें तो आपको इसके ज्यादा अच्छे फल मिलते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नमक का पोछा लगाएं

दिवाली के दिन घर की किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अगर आप घर की फर्श पर नमक का पोछा लगाती हैं तो ये आपके लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इस वास्तु उपाय से किसी भी तरह की नकारात्मक तरंगों को शुद्ध करने में मदद मिलती है। दिवाली की पूजा से पहले स्थान को शुद्ध करने के लिए फर्श को नमक के पानी से पोंछ लें। यही नहीं किसी भी नकारात्मकता को अवशोषित करने के लिए पूर्वोत्तर कोने में एक दिन के लिए नमक का कटोरा रखें और दिवाली के बाद इसे पानी में बहा दें।

यदि आप दिवाली के दिन यहां बताए वास्तु उपायों का पालन करती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP