ज्योतिष के हिसाब से ग्रह और नक्षत्र की स्थिति पर ध्यान देना बेहद आवश्यकता है। क्योंकि ये हर दिन बदलती है और इसके बदलने से व्यक्ति के ऊपर से इसका शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है। इसलिए रत्न धारण किया जाता है। जिससे व्यक्ति के जीवन में आ रही समस्याएं कम हो सके।
वहीं ग्रहों के हिसाब से अलग-अलग तरह के रत्न होते हैं। जिसे धारण करने से व्यक्ति को कभी अशुभ प्रभावों का सामना नहीं करना पड़ता है। अब ऐसे में तुला राशि के जातकों को कौन सा रत्न पहनना चाहिए। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानेंगे।
तुला राशि वालों के लिए शुभ रत्न है हीरा
तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। वहीं नवग्रहों(नवग्रह उपाय)में शुक्र को मंत्री कहा जाता है। शुक्र ग्रह कला, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण का कारक होते हैं। कुंडली में इनकी स्थिति मजबूत होने से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है। इस राशि के जातक अपने जीवन का मार्ग खुद चुनते हैं और अपनी मेहनत के बल पर सफलता भी हासिल कर लेते हैं।
अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह (शुक्र ग्रह मंत्र) की स्थिति कमजोर है, तो आपको सफेद हीरा या जरकन रत्न धारण करना चाहिए। शुक्रदेव को प्रेम का देवता भी कहा जाता है। जो जातक यह रत्न धारण करता है, उसे प्रेम विवाह में सफलता अवश्य मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें -अगर आपकी राशि तुला है तो ज्योतिष के अनुसार अपने स्वभाव और लव लाइफ के बारे में जानें
हीरा की बजाए धारण कर सकते हैं ओपण रत्न
तुला राशि के जातकों के लिए हीरा रत्न बेहद भाग्यशाली माना जाता है। हीरे के प्रभाव से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। इनके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है। लेकिन हीरा बहुत महंगा होता है। अगर कोई जातक हीरा रत्न नहीं खरीद सकता है, तो इसकी जगह ओपल भी धारण कर सकता है। ओपल के प्रभाव से भी व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि के साथ धन का भी आगमन होता है।
इसे जरूर पढ़ें -जानें तुला राशि के लोगों के लिए करियर के लिहाज से कैसा रहेगा साल 2023
कर्ज से मुक्ति के लिए पहने सुनहरे रंग का ओपल रत्न
अगर आप कर्ज से परेशान हैं और विवाह में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो आप सुनहरे रंग का ओपल रत्न धारण कर सकते हैं।
अगर तुला राशि के जातक , टीवी, रंगमंच और सिनेमा , मॉडलिंग से जुड़े क्षेत्र में काम करते हैं, तो उन्हें खासकर हीरा रत्न धारण करना चाहिए। क्योंकि यह सभी क्षेत्र शुक्र ग्रह द्वारा ही संचलित किए जाते हैं। इसे धारण करने से व्यक्ति को कभी किसी प्रकार की परेशानियों नहीं करना पड़ता है।
अगर आपकी भी राशि तुला है, तो हीरा या ओपल रत्न धारण कर सकते हैं और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों