
कृष्ण नवमी के दिन बुध और मंगल की युति, और चंद्रमा का सिंह राशि में गोचर, तुला राशि की महिलाओं के लिए सामाजिक और पारिवारिक दायरे में अप्रत्याशित बदलाव लेकर आ रहा है। आज का दिन आपकी कही गई बातों पर सवाल उठा सकता है और पुराने रिश्तों की स्थिति पर दोबारा सोचने की ज़रूरत पड़ सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज घर-परिवार और निजी रिश्तों को लेकर सजग रहें। जिन महिलाओं का रिश्ता पहले से बना हुआ है, उन्हें पार्टनर की किसी बात से असहजता हो सकती है या कोई पुराना मुद्दा दोबारा उठ सकता है। परिजनों से जुड़ी कोई बात सार्वजनिक न करें। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने परिचित से बातचीत शुरू कर सकती हैं, लेकिन आगे बढ़ने से पहले उस व्यक्ति की मंशा और स्थायित्व पर सोच-विचार करें। परस्पर आरोप-प्रत्यारोप से बचना ही आज का सबसे सुरक्षित रास्ता है।
उपाय: मां दुर्गा को गुलाबी फूल अर्पित करें और चावल का दान करें।

तुला राशि की महिलाएं कार्यस्थल पर आज बातचीत में सावधानी बरतें। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं किसी पुराने संपर्क से राहत की खबर पा सकती हैं, लेकिन ऑफर को लेकर गहराई से पूछताछ करें। जो महिलाएं पहले से कार्यरत हैं, वे किसी सहकर्मी की कही बात को दिल से न लगाएं। व्यावसायिक महिलाओं को किसी क्लाइंट या पार्टनर से पुराने समझौते में संशोधन करना पड़ सकता है। निर्णय आज न लें, कल के लिए टालना बेहतर रहेगा।
उपाय: सफेद कपड़े में 5 हरी इलायची बांधकर पर्स में रखें और श्रीहरि का स्मरण करें।
तुला राशि की महिलाएं आज खर्च के मामलों में संयम बरतें। अचानक कोई अनचाहा भुगतान सामने आ सकता है, विशेषकर सरकारी या कानूनी विषयों से जुड़ा। घर में कोई नया सामान लेने की योजना बनेगी, लेकिन बजट से बाहर जाने से बचें। निवेश को लेकर आज कोई नया फैसला न करें। यदि आपने किसी को उधार दिया था, तो वसूली में देरी संभव है। खासकर ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी ज़रूरी है।
उपाय: चंद्रमा को कच्चे दूध का अर्घ्य दें और नारियल जल में प्रवाहित करें।
तुला राशि की महिलाएं आज रीढ़ की हड्डी के ऊपरी भाग और कंधों के आसपास की नसों से जुड़ी थकान या जकड़न का अनुभव कर सकती हैं। लंबे समय तक बैठकर काम करने वाली महिलाएं कुर्सी और पोश्चर को लेकर सावधानी बरतें। अचानक उठने या झुकने से परहेज करें। खाने में फाइबरयुक्त भोजन और तरल चीज़ों का सेवन बढ़ाएं। शाम को 15 मिनट की सैर या सीढ़ियों पर चढ़ना शरीर को राहत देगा।
उपाय: तुलसी पत्र और मिश्री श्रीकृष्ण को अर्पित करें और एक गाय को रोटी खिलाएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।