आज अपने व्यवहार और प्रतिक्रिया पर ध्यान देने की ज़रूरत है। चंद्रमा का रेवती नक्षत्र और मीन राशि में होना आपके दिमाग को विचारशील बनाएगा, लेकिन जैसे ही दोपहर बाद चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि में आएगा, तो संवाद और टकराव के हालात बन सकते हैं। तृतीया तिथि में कोई नई सूचना या बातचीत का सिलसिला शुरू होगा और चतुर्थी में इस पर काम करना पड़ेगा। योग वृद्धि आपकी बातचीत की धार को बढ़ाएगा, लेकिन इसका सही इस्तेमाल ही आपको लाभ देगा। दिन का दूसरा हिस्सा बहुत एक्टिव और निर्णायक हो सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन खुद पर ध्यान देने का है। आप अपने रिश्ते से हटकर आज सिर्फ अपने सौंदर्य, रुचियों और आराम पर ध्यान देना चाहेंगी। यह न केवल मन को ताज़गी देगा बल्कि आपके साथी भी आपकी इस बदली हुई ऊर्जा को सराहेंगे। अविवाहित महिलाएं भी आज खुद के साथ समय बिताकर यह समझेंगी कि जब आप खुद से खुश होती हैं, तब ही दूसरों से जुड़ाव बेहतर बनता है।
तुला राशि की महिलाएं आज ऑफिस में किसी आंतरिक रिपोर्ट, बजट, या संख्या से जुड़े काम में गहराई से शामिल होंगी और उनकी गणना की सटीकता टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। व्यापार में भी निवेश या मुनाफा से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण आँकड़ा सामने आएगा, जिसे ध्यान से समझेंगी। छात्राएं अगर अकाउंटिंग या मैथ्स से जुड़ी हैं तो आज अभ्यास में सुधार करेंगी। यह दिन आंकड़ों और तथ्यों की सटीक गणना से जुड़े कामों में आगे बढ़ने का है।
तुला राशि की महिलाएं आज अपने काम के विस्तार पर ध्यान देंगी। सुबह का समय रिसर्च और प्लानिंग में बिताएंगी और दोपहर में किसी नए ग्राहक से मुलाकात करेंगी। आज आप यह महसूस करेंगी कि धैर्य और लगातार मेहनत से ही आर्थिक प्रगति के नए रास्ते खुलते हैं। शाम को किसी पुराने संपर्क से मदद मिलेगी जिससे काम की दिशा और स्पष्ट होगी और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
तुला राशि की महिलाओं को आज नाक के आसपास खुजली महसूस हो सकता है। धूल या सुगंधित स्प्रे से दिक्कत बढ़ेगी। सुबह गुनगुने पानी से नाक साफ करें और देसी घी की एक बूंद नथुनों में लगाएं। दही और खट्टे फल आज न लें। एक्सरसाइज़ में सांस रोकने और धीरे-धीरे छोड़ने की क्रिया करें। एयर कंडीशनर के सामने बैठने से बचें। दिन में दो बार चेहरा धोना और नथुनों को साफ करना बेहद ज़रूरी रहेगा।
आज तुला राशि की महिलाएं गुलाबी फूल को चांदी के पात्र में रखकर माता लक्ष्मी को अर्पित करें। "ॐ महालक्ष्म्यै नमः" का जाप करें। यह प्रेम और समृद्धि दोनों देगा। लकी रंग गुलाबी रहेगा। लकी नंबर रहेगा 6।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।